तीसरे मैच से पहले हैदराबाद में हुई जमकर बारिश, ढका हुआ है मैदान; मुकाबले के दिन कैसा रहेगा मौसम?
- भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि बारिश की वजह से मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। शुक्रवार को बारिश की वजह मैदान को कवर से ढका गया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है। ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से, जबकि दूसरे मैच में 86 रनों से करारी शिकस्त दी। हालांकि तीसरे मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। बारिश की वजह से मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।
सूर्यकुमार के नेतृत्व वाली भारतीय टीम लगातार दूसरी सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में बारिश होने की संभावना है। मैच की सुबह हैदराबाद में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। दोपहर में बादल छाए रहेंगे। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दौरान बूंदाबांदी होने की संभावना है।
शुक्रवार को भी बारिश की वजह से मैदान को पूरी तरह कवर किया गया है। कल भी बारिश होने के पूरे आसार हैं, ऐसे में फैंस को मैच देखने को तो मिल सकता है लेकिन बीच-बीच में बारिश दस्तक दे सकती है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के दौरान बारिश की वजह से ढाई दिन तक खेल नहीं हो सका था लेकिन भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी दो दिनों में मैच अपने नाम किया।
सहायक कोच रेयान टेन डोइशे ने कहा कि सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम नए चेहरों को आजमाना चाहता है और उन्होंने संकेत दिया कि हर्षित राणा अपना डेब्यू करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।