वॉशिंगटन सुंदर के आगे फीका पड़ा हार्दिक पांड्या का 'इम्पैक्ट', दो खिलाड़ियों को पछाड़कर जीता ये अवॉर्ड
- ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज में 'इम्पैक्ट फील्डर' अवॉर्ड जीता। उन्होंने यह अवॉर्ड हार्दिक पांड्या और रियान पराग को पछाड़कर हासिल किया।
युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज में शानदार फील्डिंग करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का 'इम्पैक्ट फील्डर' अवॉर्ड हासिल किया। वॉशिंगटन ने इस पुरस्कार की दौड़ में हार्दिक पांड्या और रियान पराग को पीछे छोड़ा। भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने वॉशिंगटन के क्षेत्ररक्षण में उत्कृष्ट सुधार की सराहना की। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन फील्डिंग करते समय एक अलग तरह के खिलाड़ी नजर आए।
'फॉर्मूला वन कार’ से की तुलना
भारत ने संजू सैमसन के बेहतरीन शतक की मदद से बांग्लादेश को शनिवार को हैदराबाद में खेले गए तीसरे मैच में 133 रन से हराकर टी20 सीरीज 3-0 से जीती और इस तरह से टेस्ट और टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीनस्वीप किया। दिलीप के दावेदार नंबर एक पांड्या थे। क्षेत्ररक्षण कोच ने मैदान पर उनकी ऊर्जा की तुलना ‘टॉप गियर में फॉर्मूला वन कार’ से की। पराग किसी मुश्किल कैच को भी बेहद आसान बनाने के कारण दूसरे नंबर के दावेदार थे। लेकिन वॉशिंगटन ने सीमा रेखा पर सटीक क्षेत्ररक्षण के दम पर इन दोनों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने सीरीज में तीन कैच लपके और केवल पांच रन प्रति ओवर की शानदार इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की।
यह भी पढ़ें- एक ओवर में 6 छक्के लगाने से चूके संजू सैमसन, बांग्लादेशी गेंदबाज जिंदगीभर नहीं भूलेगा ये कूटाई
'यह सचमुच हैरानी भरा लगता है'
वॉशिंगटन ने जितेश शर्मा से पदक हासिल करने के बाद कहा, ‘‘यह सचमुच हैरानी भरा लगता है। मैं जब भी मैदान पर होता हूं तो अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करता हूं। स्थिति कैसी भी हो प्रत्येक खिलाड़ी मैदान पर अपना योगदान दे सकता है। मैं इस पुरस्कार के लिए आभारी हूं। मैं दिलीप सर और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।’’ भारत अब 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। इसके बाद भारत की सीमित ओवरों की टीम अगले महीने चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।