Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Virat Kohli priceless gesture to net bowler alam who got him out twice during practice

नेट बॉलर आलम ने 24 गेंद में दो बार विराट कोहली को किया आउट, पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह

  • विराट कोहली का फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय हो गया है। कोहली पिछले कुछ मैचों से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नेट्स में भी उन्हें गेंदबाज आउट कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पिछले कुछ समय से खेल के तीनों प्रारूपो में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करीब आठ महीने बाद वापसी करने वाले विराट कोहली ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। कोहली ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए। चेन्नई में खेले गए मैच की दूसरी पारी में कोहली लय में नजर आ रहे थे लेकिन गलत फैसले का शिकार बने। कानपुर टेस्ट से पहले कोहली नेट्स में भी फीके नजर आ रहे हैं और लगातार ओवरों में आउट हुए हैं। लखनऊ के नेट बॉलर आलम ने भी उन्हें दो बार आउट किया।

स्पिनर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ भी कोहली संघर्ष करते दिखे। भारतीय गेंदबाजों के अलावा कोहली नेट बॉलर जमशेद आलम के खिलाफ भी आउट हुए। लखनऊ के तेज गेंदबाज ने करीब 135 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी की और कोहली को दो बार आउट किया। आलम से कोहली ने बात भी की और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने के लिए कहा।

आलम ने एनडीटीवी से कहा, ''मैंने विराट कोहली को 24 गेंदें डाली। मेरी स्पीड करीब 135 किमी/घंटा के आस-पास थी और मैंने दो बार उन्हें आउट किया। प्रैक्टिस पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी। हालांकि कानपुर की पिच स्पिनरों को मदद करती है। विराट कोहली ने मुझे बताया, ''बहुत अच्छा भाई, कितने साल के हो? मैंने उन्हें बताया कि मैं 22 साल का हूं। उन्होंने कहा, 'मेहनत करते रहो'। मैं उन्हें आउट करके बहुत खुश हूं।''

ये भी पढ़ें:शाकिब ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, कानपुर टेस्ट मैच भी हो सकता है आखिरी मैच

भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड खेल, शुभमन गिल के शतक, रविंद्र जडेजा की अच्छी बल्लेबाजी तथा ऋषभ पंत के वापसी पर किए गए शानदार प्रदर्शन की मदद से बड़ी जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें:क्या कानपुर में खेलेंगे कुलदीप यादव? कोच ने प्लेइंग 11 को लेकर दी ये जानकारी

बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पहले दिन भारत पर दबाव बना दिया था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने जिस तरह से वापसी की उससे उसका विशेष कर घरेलू मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में दबदबे का पता चलता है। भारत की निगाह अब स्वदेश में लगातार 18वीं सीरीज जीतने पर टिकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें