Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Virat kohli and rishabh pant dragged Kuldeep yadav across the ground in front of coach gautam gambhir

कोच गौतम गंभीर के सामने ही विराट कोहली ने कुलदीप को घसीटा, पंत ने भी दिया साथ, देखिए मजेदार वीडियो

  • भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की सुबह वॉर्म अप के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुलदीप को घसीटते हुए नजर आ रहे, इस दौरान पंत उनका साथ देते हुए नजर आए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 07:12 AM
share Share

भारतीय टेस्ट टीम ने करीब 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद अपना वर्ल्ड चैंपियनशिप अभियान फिर से शुरू किया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी, इसके बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में फुल स्ट्रेंथ के साथ खेलने उतरी है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत टीम के स्पिनर कुलदीप यादव के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

बांग्लादेश ने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शांतो का ये फैसला कुछ हद सही साबित हुआ है क्योंकि भारत ने लंच के पहले ही तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। मैच शुरू होने से पहले एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें विराट कोहली फील्ड पर बैठे कुलदीप यादव को एक रस्सी के सहारे घसीटते हुए नजर आ रहे हैं, उनको ऐसा करता देख ऋषभ पंत भी खुद को रोक नहीं सके और उनके पैर पकड़कर उठाने की कोशिश की। इस दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी आस-पास ही मौजूद रहे। हालांकि इसके तुरंत बाद कोहली कैचिंग के लिए ट्रेनिंग पर लौटे।

 

ये भी पढ़े:कौन हैं हसन महमूद? चेन्नई टेस्ट में उड़ाए रोहित-गिल और कोहली के होश

बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत को पहले क्रिकेट टेस्ट में अच्छी शुरूआत नहीं करने दी और गुरुवार को लंच से पहले ही तीनों शीर्ष गेंदबाजों को पवेलियन भेज दिया जबकि स्कोर बोर्ड पर 88 रन ही टंगे हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 37 और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें