Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Riyan Parag in controversy due to his strange action umpire punished him in the middle of the match

रियान पराग अपने ‘अतरंगी एक्शन’ के चलते विवादों में, अंपायर ने बीच मैच में सुना दी सजा

  • यह घटना बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर की है। चौथी गेंद पर रियान पराग कुछ अलग करने का विचार कर रहे थे। उन्होंने मलिंगा के एक्शन में गेंदबाजी कर महमूदुल्लाह को चौंकाना चाहा, मगर अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Oct 2024 09:06 AM
share Share
Follow Us on

अकसर सुर्खियों में रहने वाले टीम इंडिया के उभरते सितारे रियान पराग इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टी20 के दौरान एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। इस बार रियान अपने ‘अतरंगी एक्शन’ के चलते चर्चा में आए। जब भी रियान पराग के हाथों में गेंद आती है तो वह कुछ ना कुछ नया करने के प्रयास करते रहते हैं, कभी वह मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने का प्रयास करते हैं तो कभी अपनी स्पीड से बल्लेबाज को चौंका देते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान तो उन्होंने हद ही पार कर दी। उन्होंने विकेट के बाहर जाकर गेंदबाजी कर हर किसी को हैरान कर दिया।

ये भी पढ़ें:WT20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत? ये टीमें हुईं बाहर

यह घटना बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर की है। ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग कुछ अलग करने का विचार कर रहे थे। उन्होंने मलिंगा के एक्शन में गेंदबाजी कर महमूदुल्लाह को चौंकाना चाहा, मगर इस चक्कर में वह अपनी ही फजीहत करा बैठे। दरअसल, बल्लेबाज को सरप्राइज करने के प्रयास में रियान पराग विकेट से इतना दूर चले गए कि अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। इसके बाद उन्होंने ये गलती नहीं दोहराई। देखें मजेदार वीडियो-

हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग ने मेहदी हसन मिराज का विकेट लिया और उन 7 गेंदबाजों की सूची में जगह बनाई जिन्होंने कल कम से कम एक विकेट चटकाया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी फॉर्मेट की एक पारी में 7 भारतीय गेंदबाजों ने विकेट चटकाई हो।

ये भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार…SKY की कप्तानी में हुआ कमाल

बात मुकाबले की करें तो, दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह के अर्धशतक के दम पर मेहमानों को 222 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 ही रन बना पाई। भारत ने 86 रनों से यह मैच जीत तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरा टी20 शनिवार, 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें