रविंद्र जडेजा के पास टेस्ट में 300वां विकेट हासिल करने का सुनहरा मौका, चाहिए सिर्फ एक शिकार
- ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास 300वां टेस्ट विकेट लेने का सुनहरा मौका है। दूसरे टेस्ट में अगर जडेजा एक विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा के पास बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। पहले टेस्ट मैच में बैट और गेंद से धमाल मचाने वाले रविंद्र जडेजा के पास टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा पार करने का सुनहरा मौका है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 86 रन का योगदान दिया और मैच में कुल पांच विकेट भी लिए।
पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने ही बांग्लादेश की पारी का अंत किया था अगर मैच के दौरान वह एक विकेट और ले लेते तो वह 300 विकेट हासिल करने वाले भारत के सातवें गेंदबाज और चौथे स्पिनर बन जाते हैं। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। दिग्गज स्पिनर ने भारत के लिए 132 मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 35 बार पांच विकेट हॉल भी झटके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर रविंद्र जडेजा एक विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। वह कपिल देव और आर अश्विन के खास लिस्ट में जगह बना लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा आठ अन्य क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। इस सूची में इयान बॉथम, शेन वॉर्न, इमरान खान, स्टुअर्ट ब्रॉड, रिचर्ड हैडली, डेनियल विटोरी, शॉन पोलक और चमिंडा वास शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।