IND vs BAN: 6 विकेट लेते ही रविंद्र जडेजा की होगी धाकड़ क्लब में एंट्री, कपिल देव और आर अश्विन ने किया ये कमाल
- India vs Bangladesh Test Series: ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में 6 विकेट लेते ही एक बड़ा कारनामा अंजाम देंगे। वह कपिल देव और आर अश्विन के धाकड़ क्लब में एंट्री करेंगे।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज का गुरुवार से आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर आयोजित होगा। दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक्शन में दिखेंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके जडेजा के निशाने पर बांग्लादेश सीरीज में एक दमदार रिकॉर्ड होगा। वह 6 विकेट लेते ही बड़ा कारनामा अंजाम देंगे और कपिल देव, आर अश्विन के धाकड़ क्लब में एंट्री करेंगे।
दरअसल, जडेजा टेस्ट मैचों में 3000 रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बनने की दहलीज पर हैं। उन्होंने अब तक 72 टेस्ट मैचों में 3036 रन जुटाए और 294 शिकार किए। जडेजा ने दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। भारत को 1983 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट झटके। वहीं, अश्विन अब तक 100 टेस्ट में 3309 रन जोड़ने के साथ 516 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
जडेजा 6 विकेट लेने के बाद न सिर्फ कपिल-अश्विन के कल्ब में शामिल होंगे बल्कि एक खास लिस्ट में भी जगह बनाएंगे। वह 300 या उससे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बनेंगे। उनसे पहले ऐसा अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, कपिल, अश्विन और ईशांत शर्मा ने किया। बता दें कि भारतीय टीम ने जब दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी तो जडेजा चूक गए थे। भारत ने उस सीरीज में बांग्लादेश का दो 2-0 से सूपड़ा साफ किया था।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
619 - अनिल कुंबले
516 - आर अश्विन
434 - कपिल देव
417 - हरभजन सिंह
311 - जहीर खान
311 - ईशांत शर्मा
294 रविंद्र जडेजा
यह भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा ने ली बीजेपी की सदस्यता, विधायक पत्नी ने शेयर किया क्रिकेटर का मेंबरशिप कार्ड
भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज के लिए चेपॉक मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहा रहे हैं। खिलाड़ियों ने रविवार को विश्राम के बाद सोमवार को अपने तीसरे अभ्यास सत्र में भाग लिया। जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी स्थानीय गेदबाजों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी अभ्यास की। चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है। ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।