अश्विन के पिता ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, मेरा बेटा… दिनेश कार्तिक ने सुनाई पूरी कहानी
चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन जब टीम इंडिया ने 144 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे, तो एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेशी गेंदबाज टीम इंडिया को 200 रनों तक भी नहीं पहुंचने देंगे। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का प्लान अलग था।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया दो मैचों की इस सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है और पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है। 19 सितंबर को शुरू हुए टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और भारत का स्कोर 144 रनों पर छह विकेट हो गया। यशस्वी जायसवाल 56 रन बनाकर, जबकि ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0), विराट कोहली (6) और केएल राहुल (16) सस्ते में निपट गए थे। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के कंधों पर अचानक से भारी जिम्मेदारी आ गई। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि भारत 200 रन भी नहीं बना पाएगा, लेकिन आर अश्विन के पिता को पूरा भरोसा था कि भारत अच्छी स्थिति में पहुंचेगा और उनका बेटा कुछ कमाल करेगा।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का स्कोर जिस समय 6 विकेट पर 219 रन हो चुका था, उस समय इंग्लिश कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक ने इसका पूरा किस्सा सुनाया। दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘मैं उनके पिता से बात कर रहा था, उनका रूम हमारे करीब है, वह काफी रिलैक्स्ड थे, उन्होंने फिर कहा कि दिनेश क्या तुमको लगता है कि भारत 200 से ज्यादा रन बना पाएगा, मैंने उनसे कहा- हां बिल्कुल… जिस पर उन्होंने कहा कि हां मेरा बेटा कुछ करेगा आज। वह अभी भी मैच देख रहे हैं और ऐसा वह कई सालों से कर रहे हैं। आज भी वह कई फर्स्ट डिवीजन मैच देखने जाते हैं, जब अश्विन नहीं खेल रहा होता है, इस गेम के लिए उनमें इतना जुनून है।’
दिनेश कार्तिक की कमेंट्री की यह क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। दिनेश कार्तिक इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सीरीज के दौरान इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। भारत ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 339 रन बना लिए थे, अश्विन 102 रन बनाकर, जबकि रविंद्र जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।