भारतीय टीम में कौन है सबसे फिट खिलाड़ी? जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की बजाए खुद का नाम लिया
- जसप्रीत बुमराह ने एक इवेंट के दौरान खुद को भारतीय टीम का सबसे फिट खिलाड़ी बताया है। हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि बतौर तेज गेंदबाज आपको खेलने के लिए काफी चीजों का ध्यान रखना होगा है।
दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में विराट कोहली की गिनती की जाती है और भारतीय टीम में उनको फिट खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर रखा जाता है। हालांकि जसप्रीत बुमराह का मानना है कि भारतीय टीम में वह सबसे फिट खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ साल से फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही है। फील्ड पर इसका असर भी देखने को मिला है और प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में से हैं, जो अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं।
एक इवेंट के दौरान जसप्रीत बुमराह से पूछा गया कि भारतीय टीम में सबसे फिट खिलाड़ी कौन है? इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह ने खुद का नाम बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता कि मीडिया किसके नाम के बारे में सोच रही है लेकिन उन्होंने खुद को इसलिए चुना क्योंकि वह एक तेज गेंदबाज हैं और पिछले कुछ समय से देश के लिए खेल रहे हैं और तेज गेंदबाज होने के लिए काफी जरूरतों का ध्यान रखना होगा है।
जसप्रीत बुमराह ने कहा, ''जो आप जाननता चाहते हैं, उसका जवाब मुझे पता है, लेकिन मैं अपना नाम बताना चाहूंगा, क्योंकि मैं एक तेज गेंदबाज हूं। मैं काफी समय से खेल रहा हूं...और एक तेज गेंदबाज होने के नाते और इस देश में खेलने के लिए बहुत सारी आवश्यकताएं होती हैं। इसलिए मैं हमेशा एक तेज गेंदबाज को बढ़ावा दूंगा।''
जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली अगले सप्ताह से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। विराट कोहली करीब आठ महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं, जबकि टी20 विश्व कप के बाद पहली बार एक्शन में होंगे।
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।