हेलमेट से LBW ले सकते हैं भाई...ऋषभ पंत ने आर अश्विन को दिया 'ज्ञान', गावस्कर की छूटी हंसी- VIDEO
- Rishabh Pant Viral Video: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कानपुर टेस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पंत ने मैदान पर आर अश्विन को 'ज्ञान' दिया, जिसके बाद सुनील गावस्कर की हंसी छूट गई।
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं। वह विकेट के पीछे दिलचस्प कमेंट करते हैं। वह अक्सर गेंदबाजों को सलाह भी देते हैं। उनके कमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड होने के बाद जमकर वायरल होते हैं। पंत का फनी अंदाज कानपूर में जारी इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में भी दिखा। उन्होंने स्पिनर आर अश्विन को 'ज्ञान' दिया, जिसके बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की हंसी छूट गई। पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
दरअसल, पंत ने अश्विन से कहा कि हेलमेट से एलबीडब्ल्यू ले सकते हैं। अश्विन जब 33वां ओवर डालने आए, तब स्ट्राइक पर मोमिनुल हक थे। मोमिनुल ने स्वीप मारने की कोशिश की पर कोई रन नहीं बना। वहीं, एलबीडब्लू की अपील ठुकरा दी गई। अश्विन ने संकेत दिया कि बल्ले का इस्तेमाल हुआ है। अश्विन जैसे ही दूसरी गेंद डालने के लिए तैयार हुए तो पंत ने कहा, ''यह अच्छा है। हेलमेट से भी एलबीडब्ल्यू ले सकते हैं भाई।'' पंत के इतना कहने के बाद कमेंट्री कर रहे गावस्कर हंसने लगे।
बता दें कि एलबीडब्ल्यू का मतलब ‘लेग बिफोर विकेट’ होता है। आमतौर पर स्टंप के सामने बल्लेबाज का पैर होने पर एलबीडब्ल्यू दिया जाता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि पैड पर गेंद लगने के बाद ही किसी बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू करार दिया जाए। एमसीसी के नियम 36.1 के अनुसार, बल्लेबाज अगर स्टंप के सामने है, फिर चाहे किसी हिस्से पर गेंद लगे तो उसे आउट दिया जा सकता है। हाथ, कंधा और सीना कुछ भी हो सकता है।
गौरतलब है कि कानपुर टेस्ट में बारिश जमकर अड़ंगा लग रही है। पहले दिन मौसम खराब होने के कारण सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। वहीं, शनिवार को दूसरे दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बांग्लादेश टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन जुटाए हैं। मोहिमुल 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।