Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Head To Head Record in Test Team India has the upper hand for 24 years Bangladesh never seen this happiness

IND vs BAN Head-To-Head: टीम इंडिया का 24 सालों से एकछत्र राज, टेस्ट में बांग्लादेश को कभी नसीब नहीं हुई ये खुशी

  • IND vs BAN Head-To-Head in Test Cricket: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत ने पिछले 24 सालों में बांग्लादेश के खिलाफ कभी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:28 AM
share Share

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की गुरुवार (19 सितंबर) से शुरुआत होने जा रही है। दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 6 महीने बाद कोई टेस्ट खेलेगी। वहीं, नजमुल हुसैन शांतो के नेतृत्व वाली बांग्लादेश टीम ने हाल ही में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेली। बांग्लादेश ने पाकिस्तान का 2-0 से सूपड़ा साफ किया और इतिहास रच डाला। हालांकि, बांग्लादेश का भारत के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब है। भारत का पिछले 24 सालों में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में एकछत्र राज रहा है।

टेस्ट में भारत और बांग्लादेश के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों ने अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं। बांग्लादेश को कभी भारत से टेस्ट जीतने की खुशी नसीब नहीं हुई है। भारत ने बांग्लादेश को 11 टेस्ट में शिकस्त दी है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों के बीच पहला टेस्ट नवंबर 2000 में खेला गया था। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का आयोजन आखिरी बार दिसंबर 2022 में हुआ था। भारत ने तब बांग्लादेश में दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित चोटिल होने के कारण सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वह उस वक्त अंगूठे की चोट से जूझ रहे थे।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैचों के अन्य रिकॉर्ड्स

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर: सचिन तेंदुलकर - 820

सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज: जहीर खान - 31

हाईएस्ट टीम स्कोर: भारत - 687/6, हैदराबाद 2017

लोएस्ट टीम स्कोर: बांग्लादेश - 91, ढाका 2000

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: सचिन तेंदुलकर - 248, ढाका 2004

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (पारी): 7/87 - ज़हीर खान, ढाका 2010

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (मैच): 11/96 - इरफान पठान, ढाका 2004

पाकिस्तान से पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। हालांकि, कप्तान रोहित इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे।

उनका मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ नई रणनीति बनाने की कोई जरूरत नहीं है। रोहित ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हर टीम भारत को हराना चाहती है। उन्हें इस पर गर्व होता है। उन्हें मजे करने दीजिए। हमारा काम यह सोचना है कि मैच कैसे जीते जाएं। हम इस बारे में नहीं सोचते कि विरोधी टीम हमारे बारे में क्या सोच रही है।'' उन्होंने कहा, ''भारत ने दुनिया की लगभग हर शीर्ष टीम के खिलाफ क्रिकेट खेला है। इसलिए पूरी तरह से अलग रणनीति बनाने की जरूरत नहीं है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें