Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Akash Deep impress bowling coach Morne Morkel after he rattles stumps twice vs bangladesh

आकाश दीप ने उड़ाए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के स्टंप, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल का रिएक्शन हुआ वायरल

  • आकाश दीप ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान लगातार गेंदों पर बांग्लादेशी बल्लेबाज के स्टंप उखाड़े। उन्होंने जाकिर और हक को बोल्ड किया। उनके इस प्रदर्शन से बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल काफी खुश दिखे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 03:07 PM
share Share

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने शुक्रवार को खतरनाक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को लगातार गेंदों पर क्लीन बोल्ड किया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी को देखकर नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल खुद को रोक नहीं सके और गेंदबाज के लिए ताली बजाकर प्रशंसा की। इस दौरान कोच काफी खुश भी नजर आए। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी आकाश दीप के गेंदबाजी से प्रभावित दिखे।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शदमन इस्लाम दो रन पर बोल्ड किया जबकि आकाश दीप ने जाकिर हसन (तीन रन) और मोमिनुल हक (शून्य) के विकेट उखाड़े। बुमराह की उछाल भरी गेंद पर शदमन ने खेलने का प्रयास नहीं किया और गेंद उनके स्टंप पर जाकर लगी। आकाश दीप ने इसके बाद लगातार गेंदों पर जाकिर और हक को बोल्ड कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी। दोनों बल्लेबाज गेंद की सही दिशा का अंदाजा नहीं लगा पाए।

भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र तक बांग्लादेश के 112 रन तक आठ विकेट चटका लिए। बांग्लादेश की टीम भारत की पहली पारी में 376 रन से अब भी 264 रन पीछे है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन जबकि आकाश दीप और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

 

ये भी पढ़ें:जहीर, कपिल, शमी जैसे इंडियन पेसर्स के खास क्लब में बुमराह की धाकड़ एंट्री

 

भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां दूसरे सत्र तक बांग्लादेश के 112 रन तक आठ विकेट चटका लिए। चाय के विश्राम के समय खेल रोके जाते समय मेहदी हसन मिराज 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने अंतिम चार विकेट गंवा दिए, जिसमें सबसे पहले जडेजा का विकेट गिरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें