Advertisement
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Yashasvi Jaiswal sledges pacer Mitchell Starc during 1st test in perth

यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क की स्पीड का उड़ाया मजाक, लाइव मैच के दौरान हुई किरकिरी

  • भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की स्पीड को लेकर ताना मारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 04:54 PM
share Share

यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने आप्टस स्टेडियम में दूसरी पारी में 193 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 90 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में अपने चौथे शतक के करीब हैं। इससे पहले सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़े थे। पहली पारी में यशस्वी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर 170 से ज्यादा रन की साझेदारी की है। दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल बल्ले के साथ-साथ अपनी बातों से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को गुस्सा दिला रहे थे।

पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान भारतीय पारी के 19वें ओवर के दौरान यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क को उकसाते हुए नजर आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी ने स्टार्क को दमदार चौका जड़ा। हालांकि अगली ही गेंद पर यशस्वी आउट होने से बचे और गेंद उनके बल्ले के काफी करीब से निकल गई। इस दौरान स्टार्क ने उन्हें रुककर घूरा। इसकी अगली गेंद पर यशस्वी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ गेंद को डिफेंड किया और जवाब में स्टार्क से कहा, ‘’ये (गेंद) काफी धीमी आ रही है।''

ये भी पढ़ें:बुमराह के बाद यशस्वी-राहुल ने AUS को दिन में दिखाए तारे, भारत ने कसा शिकंजा

इससे पहले पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने हर्षित राणा को मजाक में कहा था कि वह उनसे तेज गेंदबाजी करते हैं। यशस्वी जायसवाल पहली पारी में कुछ नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिये हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें