खुद फैसला करें...क्या रोहित शर्मा छोड़ेंगे ओपनिंग, संजय मांजरेकर ने बताया क्यों देनी चाहिए 'कुर्बानी'?
- संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि रोहित को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में केएल राहुल के लिए 'कुर्बानी' देनी चाहिए।
कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। वह इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में एक्शन में नजर आएंगे। एडिलेड में यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। 'हिटमैन' रोहित बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बेटे के जन्म के कारण नहीं खेले। रोहित लंबे समय से ओपनिंग कर रहे हैं। वह दूसरे टेस्ट में किस पोजिशन पर खेलेंगे? इसे लेकर चर्चा जारी है। दरअसल, रोहित की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया। उन्होंने पर्थ टेस्ट में 26 और 77 रन की पारी खेली। राहुल हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट से भी बाहर कर दिया गया था।
हालांकि, रोहित की वापसी और राहुल के फॉर्म में लौटने पर अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी। क्या रोहित एडिलेड टेस्ट में राहुल के लिए ओपनिंग छोड़ेंगे? पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर का मानना है कि रोहित को यह 'कुर्बानी' देनी चाहिए। मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "रोहित शर्मा फॉर्म को देखते हुए सुझाव दे सकते हैं कि 'मुझे ओपनिंग करने की जरूरत नहीं'। अगर आप मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से अश्विन और जडेजा को ड्रॉप कर वॉशिंगटन सुंदर को चुन सकते हैं तो यह एक ऑप्शन है। ऐसा करना मुश्किल होगा और रोहित को खुद ही फैसला करना होगा। हालांकि, रोहित ने अपने करियर के पहले दो टेस्ट मैचों में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए दो सेंचुरी ठोकी हैं।''
पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही कहा कि रोहित को लेकर फैसला आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, "रोहित पर पिंक बॉल टेस्ट मैच में फैसले पर मुश्किल होगी। मुझे लगता है कि भारती अपने कप्तान से पारंपरिक पोजिशन में बल्लेबाजी करने के लिए कहेगा। अब भारत के पास रोहित के लिए नंबर-2 का विकल्प भी है। वहीं, केएल राहुल चाहे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें या नंबर पांच पर, भारत के पास बैटिंग लाइन-अप में एक आत्मविश्वास से भरा बल्लेबाज है।"
यह भी पढ़ें- माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट छोड़ने के फैसले पर कहा- मैं उनकी जगह होता तो…
चेतेश्वर पुजारा ने सुझाव दिया था कि रोहित और शुभमन गिल के आने पर राहुल नंबर-3 पर खेल सकते हैं। उन्होंने गिल को नीचे उतारने की सलाह दी। पुजारा के सुझाव पर मांजरेकर ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ''इस बात में भी काफी दम है। केएल राहुल की तकनीक और उनके मौजूदा फॉर्म का उपयोग करके उन्हें शीर्ष तीन में बल्लेबाजी कराएं, क्योंकि यहां चुनौती वास्तव में गंभीर है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।