Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Will Rohit Sharma Continue opening in Adelaide Test Now Shubman Gill factor has become important

रोहित को लेकर फंसा पेच, एडीलेड टेस्ट में क्या करेगा भारतीय टीम मैनेजमेंट? अब गिल फैक्टर हुआ अहम

  • कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पेच फंसा है। भारतीय टीम मैनेजमेंट को एडीलेड टेस्ट में बड़ा फैसला लेना है। क्या रोहित एडीलेड में ओपिंग करेंगे या मध्यक्रम में आएंगे? अब शुभमन गिल फैक्टर अहम हो गया है।

Md.Akram भाषाTue, 26 Nov 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की एडीलेड में अगले टेस्ट में भारतीय टीम में वापसी होगी लिहाजा इससे पहले कैनबरा में 30 नवंबर से होने वाले अभ्यास मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह खुद पारी का आगाज करते हैं या लोकेश राहुल से कराते हैं। रोहित या राहुल में किसी का तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना इस पर भी निर्भर करेगा कि शुभमन गिल फिट होते हैं या नहीं। गिल अगर मैच के लिए फिट नहीं हुए तो राहुल या रोहित में कोई इस मैच में तीसरे क्रम पर खेलेगा। भारतीय क्रिकेट जगत में हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि इस दौरे पर रोहित अगर मध्यक्रम (पांचवें या छठे क्रम पर) में बल्लेबाजी करें तो यह टीम के लिए ज्यादा कारगर होगा।

रोहित शर्मा अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं

पर्थ में पहले टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति के कारण राहुल का इस्तेमाल एक अस्थायी सलामी बल्लेबाज के तौर पर हुआ था। वह हालांकि ऑप्टस स्टेडियम में दोनों पारियों में 26 और 77 रन बनाकर वह सभी भारतीय बल्लेबाजों में तकनीकी रूप से सबसे मजबूत दिखे। इस मैच से पहले उन्होंने एमसीजी में भारत ए के लिए भी एक मैच में सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई थी। पिछले पांच साल से टेस्ट में पारी का आगाज कर रहे रोहित अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं है। भारत में हाल ही खेले गए पांच टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं रहा था। यह सभी मैच हालांकि बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिचों पर खेले गए थे।

गिल आए तो ध्रुव जुरेल का कटेगा पत्ता

गिल को वाका में अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में हेयरलाइन फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था और वह शुरुआती टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। उन्होंने अभी तब नेट सत्र में बल्लेबाजी अभ्यास शुरू नहीं की है। वह अगर मैच के लिए फिट होते हैं तो ध्रुव जुरेल को एकादश से बाहर होना पड़ेगा। इस मैच में यह भी देखना होगा कि क्या टीम प्रबंधन स्पिन गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव करती है या नहीं। पर्थ में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाजों की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला था। अश्विन ने 2021 में एडीलेड में गुलाबी गेंद से खेले गये टेस्ट की पहली पारी में 45 रन पर चार विकेट लिये थे। इसमें शानदार गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था।

यह भी पढे़ं- खुद फैसला करें...क्या रोहित शर्मा छोड़ेंगे ओपनिंग, संजय मांजरेकर ने बताया क्यों देनी चाहिए 'कुर्बानी'?

तकनीकी तौर पर जडेजा से वॉशिंगटन

मौजूदा परिस्थितियों को देखे में एडीलेड में भी पिच से स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद नहीं होगी। जडेजा को विदेशों में बेहतर बल्लेबाजी के दम पर अश्विन के ऊपर तरजीह मिलती रही है लेकिन वॉशिंगटन को तकनीकी तौर पर उनसे बेहतर माना जाता है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पर्थ में विराट कोहली के साथ 89 रन की साझेदारी कर टीम की बढ़त को 500 से अधिक तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। एडीलेड टेस्ट में भारतीय टीम को एकादश तय करने से ज्यादा ध्यान बल्लेबाजी क्रम तय करने पर देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें