टीम इंडिया ने सिडनी में बजाई ‘खतरे की घंटी’, 21वीं सदी में सिर्फ एक बार हुआ ऐसा; कैसे मिटेगा 46 सालों का कलंक?
- Australia vs India 5th Test: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में मुश्किल में घिरी है। भारत का सिडनी के मैदान पर रिकॉर्ड बेहद खराब है। भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 'खतरे की घंटी' बजा दी है। भारतीय गेंदबाजों ने पांचवें मैच के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों ने मेहनत पर पानी फेर दिया। शनिवार को स्टंप्स के समय भारत का दूसरी पारी में स्कोर 141/6 था। भारत की अभी कुल बढ़त 145 रनों की है। भारत के 185 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई थी। टीम इंडिया फिलहाल मुश्किल में घिरी है। भारत का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। भारत पर एक बार फिर हार का खतरा मंडराने लगा है।
21वीं सदी में सिर्फ एक बार हुआ ऐसा
वैसे, सिडनी में लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं होता। हालांकि, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने कई बार चुनौती को पार किया है। यहां सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा साल 2006 में अंजाम दिया था। कंगारुओं ने तब एससीजी में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 287 रनों का लक्ष्य हासिल किया और आठ विकेट से विजयी परचम परचम फहराया। उसके बाद से एससीजी में 21वीं सदी में कोई भी टीम 200 प्लस का टारगेट सफलतापूर्वक चेज नहीं कर सकी।
छह मर्तबा 200 प्लस टारगेट हुआ चेज
सिडनी में अभी तक छह मर्तबा 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया गया है। यह कमाल भी ऑस्ट्रेलिया ने ही किया है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 1898 में इंग्लैंड के विरुद्ध 276 और 1907 में 275 रन बनाकर जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 260, इंग्लैंड के विरुद्ध 1980 में 216 जबकि 1947 में 214 का टारगेट चेज किया। वहीं, इंग्लैंड ने सिडनी में 1903 में 194 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। ऑस्ट्रेलिया का सिडनी में दमदार रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 121 टेस्ट खेले हैं, 61 में जीत और 28 में हार मिली है। 23 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे। ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में आखिरी बार हार 2011 में मिली थी। इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के दौरान तब कंगारू टीम को पारी और 83 रनों से धूल चटाई थी।
कैसे मिटेगा भारत का 46 सालों का कलंक?
सिडनी में भारतीय टीम पर एक 'कलंक' लगा हुआ है। भारत ने इस मैदान पर पिछले 46 सालों से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता। भारत ने सिडनी में एकमात्र जीत 1978 में हासिल की थी। भारत ने तब ऑस्ट्रेलिया को पारी और दो रनों से हराया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एससीजी में 13 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट जीते और 7 ड्रॉ रहे। रविवार को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्र्रेलिया पांचवें टेस्ट का रिजल्ट निकलने की संभावना है। भारत को अगर सिडनी में 'कलंक' मिटाना है तो ऑस्ट्रेलिया को 200 से अधिक रनों का टारगेट देने पर फोकस करना होगा। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद हैं। ऋषभ पंत ने दूसरे दिन 33 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली। विराट कोहली (6), केएल राहुल (13) और शुभमन गिल (13) का बल्ला नहीं चला। यशस्वी जायसवाल ने 23 रनों का योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।