विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने नहीं खेला वॉर्म-अप मैच, जानिए क्या कर रहे थे स्टार खिलाड़ी
- भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने वॉर्म-अप मैच नहीं खेले। हालांकि ये खिलाड़ी नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले मैच के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। रविवार को भारतीय टीम प्रबंधन ने कैनबरा में रणनीति के तहत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को प्रधानमंत्री एकादश वर्सेस इंडिया मुकाबले के लिए नहीं उतारा और इन दोनों ने नेट पर एक दूसरे का सामना किया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जसप्रीत बुमराह पूरी रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते नजर आए। इस दौरान विराट कोहली भी लय में नजर आए। दोनों खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह ने आठ विकेट चटकाए थे, जबकि विराट कोहली ने दूसरी पारी में शतक लगाया था।
मैच की बात करें तो ऑलराउंडर हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 रन देकर 4 विकेट लिए। भारत ने रविवार को मनुका ओवल में गुलाबी गेंद से खेले गए मुकाबले में प्रधानमंत्री एकादश को 43.2 ओवर में 240 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन मैच को 46 ओवर का कर दिया गया।
प्रधानमंत्री एकादश ने भारत को 241 रन का लक्ष्य दिया जो टीम ने 42.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम ने इसके बाद पूरे ओवर बल्लेबाजी की और 46 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाए। पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी नेट पर कोहली को गेंदबाजी की। अश्विन ने 2020-21 में एडिलेड में भारत के गुलाबी गेंद के पिछले टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।