Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Virat Kohli fined 20 percent of his match fee handed 1 demerit point for Sam Konstas incident

IND vs AUS: विराट को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ गया बहुत भारी

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को सैम कोंस्टास को कंधा मारने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया, साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उनको एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया। विराट और सैम कोंस्टास के बीच मैच के पहले दिन मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली थी। आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 के तहत विराट कोहली को यह सजा दी गई है। 

क्रिकबज की खबर के मुताबिक आईसीसी ने इस पूरी घटना के लिए विराट कोहली को दोषी ठहराया है और उन्हें सजा दी है। आर्टिकल 2.12 के मुताबिक, ‘क्रिकेट में अनुचित तरीके से किसी खिलाड़ी या अंपायर से फिजिकल कॉन्टैक्ट करना गलत है। बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस नियम का उल्लंघन करेंगे अगर वे जानबूझकर या लापरवाही से चलते हैं या दौड़ते हैं या किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर को कंधा देते हैं।’

सैम कोंस्टास मैच के पहले दिन 65 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए थे, इस पारी के दौरान ही उनके और विराट कोहली के बीच झड़प देखने को मिली थी। दरअसल विराट ने आकर कोंस्टास को कंधा मारा, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर की है। विराट की इस हरकत के लिए पूर्व हेड कोच और क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भी उनकी आलोचना की और कहा कि यह काफी बेकार हरकत थी। वहीं रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘विराट एक पूरी पिच पर अपनी दाईं तरफ चलकर आए और सैंम कोंस्टास को उकसाया। मेरे मन में किसी भी तरह का कोई शक नहीं है. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी नजर रखेंगे। उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आसपास भी नहीं होना चाहिए। मैदान पर हर फील्डमैन को पता होता है कि बल्लेबाज कहां मिलेंगे और एक साथ आएंगे। मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, और उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है। विराट कोहली को इस पूरी घटना को लेकर कुछ कड़े सवालों के जवाब देने पड़ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें