Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Virat kohli and jasprit bumrah faces Each Other At The Nets ahead of pink ball test

जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदों के सामने कोहली ने चलाया बल्ला, हंसते नजर आए कोच गौतम गंभीर

  • भारतीय टीम के खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। पिंक बॉल से होने वाले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह भारत के अनुभवी बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी नेट में गेंदबाजी कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम शुक्रवार से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है। ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा, जिसके लिए भारत के खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को सोशल मीडिया पर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के प्रैक्टिस सेशन की एक वीडियो शेयर की है, जिसें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मंगलवार को अभ्यास सत्र प्रशंसकों के लिए खोल दिया गया था लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले टीम के अभ्यास के दौरान कुछ दर्शकों की ‘अभद्र’ टिप्पणियों से खिलाड़ियों को परेशानी हुई। जिसके कारण इसे बंद कर दिया गया।

एडिलेड में प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को गेंदबाजी की, इस दौरान दोनों एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे। पर्थ टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले कोहली कुछ गेंदों पर असहज दिखे और कुछ पर अच्छा डिफेंड करते दिखे। पहले टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पर्थ टेस्ट में विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ पांच रन पर आउट हो गए। लेकिन दूसरी पारी में कोहली ने 143 गेंद में 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके लगाए।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने पहली पारी 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में बुमराह ने 12 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:भारत सितारों की टीम...नाथन लियोन भारत की प्लेइंग इलेवन देख रह गए थे दंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र को देखने के लिए जहां सीमित संख्या में दर्शक पहुंचे थे, वहीं हजारों लोग भारतीय टीम को देखने के लिए एकत्र हुए। एडिलेड में अभ्यास सुविधा दर्शकदिर्धा के बहुत करीब हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि प्रशंसकों ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को छक्के मारने के लिए उकसाया। कुछ प्रशंसकों ने टीम के खिलाड़ी की फिटनेस पर अभद्र टिप्पणी की।

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें