उम्रदराज हो, रिटायर हो जाओ...पूर्व कंगारू गेंदबाज ने 'बूढ़े शेर' को दी कड़वी गोली; BGT से नहीं भरेगा मन
- ब्रेंडन जूलियन का मानना है कि उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रिटायर हो जाना चाहिए। ख्वाजा 2011 से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल पांच टेस्ट टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच तीन जनवरी, 2025 से सिडनी में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेंडन जूलियन का मानना है कि ओपनर उस्मान ख्वाजा को बीजीटी बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाना चाहिए। उन्होंने एक तरह से ख्वाजा को 'बूढ़ा शेर' करार दिया। जूलियन ने ख्वाजा को कड़वी गोली देते हुए कहा कि उम्र बढ़ने पर किसी भी खिलाड़ी को जूझते हुए देखकर अच्छा नहीं लगता।
उस्मान ख्वाजा का BGT से नहीं भरेगा मन
जूलियन ने फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, "इस बीजीटी सीरीज में बल्लेबाजी की शुरुआत करना बेहद मुश्किल रहा है। मुझे लगता है कि जैसे-जैसे आप उम्रदराज होते हैं तो और मुश्किल होती है। वह 37 साल के हैं। मुझे पता है कि उन्होंने मीडिया में आकर कहा है कि 'मैं अगली एशेज सीरीज में खेलना चाहता हूं।' मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसा नहीं देख सकता।" ख्वाजा ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। वह अभी तक 75 टेस्ट में 44.95 की औसत से 5485 रन बना चुके हैं, जिसमें 15 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।
'उम्रदराज होने पर आप तेज नहीं रह पाते हैं'
पूर्व कंगारू गेंदबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें शायद ऑस्ट्रेलिया में इस सीरीज के साथ ही अलविदा कह देना चाहिए। उन्हें हाई पर फिनिश करना चाहिए। मुझे यह बिलकुल पसंद नहीं कि जब खिलाड़ी थोड़ा और टिकने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। उम्र बढ़ने पर जब आप बल्लेबाजी करते हैं तो आपको नई गेंदों के साथ बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ ओपनिंग में परेशानी होती है। यह बहुत मुश्किल है। जैसे-जैसे आप उम्रदराज होते जाते हैं तो आप उतने तेज नहीं रह पाते हैं।"
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने गाबा टेस्ट में कर दी गलती...पूर्व इंग्लिश कप्तान ने बताया क्यों टॉस हारकर खुश थे पैट कमिंस?
गाबा टेस्ट से पहले ख्वाजा ने जाहिर की ये ख्वाजा
ख्वाजा ने भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट से पहले एशेज सीरीज में खेलने की ख्वाहिश जाहिर की थी, जो अगले साल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर नंवबर में शुरू होगी। ख्वाजा ने कहा था, "मैं बस खेल का आनंद ले रहा हूं। इस चेहरे को देखिए। यह अभी भी तरोताजा है। अगर सब कुछ ठीक चल रहा है तो कोई कारण नहीं है कि मैं ऑस्ट्रेलिया में एक और गर्मियों में खेलना न चाहूं। मेरा शरीर अच्छा है, मेरा दिमाग अच्छा है, और मैं अभी भी गेंद को अच्छी तरह से मार रहा हूं।" ख्वाजा 40 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं, जिसमें क्रमश:1554 और 241 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।