IND vs AUS: टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले क्या हो रही है बातचीत, बुमराह ने खोली पोल
पर्थ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्टैंडइन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि टीम के अंदर क्या बातचीत चल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार के बाद टीम इंडिया कैसे वापसी के लिए तैयार है, यह बुमराह की बातों से समझ आया।
भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज करना है। पहले जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच होते थे, इस बार यहां पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस चैलेंजिंग टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय ग्रुप में किस तरह की बातें हो रही हैं, इस पर स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रोशनी डाली है। रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान पर्थ टेस्ट मैच में संभालते हुए नजर आएंगे। दो साल बाद बुमराह टेस्ट मैच में कप्तानी करने उतरेंगे। इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं। बुमराह ने कहा कि टीम इंडिया में खुद पर विश्वास रखने की बात सबसे ज्यादा हो रही है।
7क्रिकेट पर बुमराह ने कहा, ‘किसी भी कंडीशन में जो एक चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है, वह है खुद पर विश्वास बनाए रखना। टीम इंडिया में अभी इसको लेकर ही सबसे ज्यादा बात हो रही है। जब आप खुद पर फोकस करते हैं और अपनी तैयारियों पर फोकस करते हैं, तो इससे आप शानदार स्थिति में पहुंच जाते हैं और फिर बाकी सभी चीजों का इतना फर्क नहीं पड़ता है।’ भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप झेलकर ऑस्ट्रेलिया में पहुंची है और ऐसे में टीम का आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया भी हो सकता है, लेकिन बुमराह ने कहा कि टीम का फोकस अभी सिर्फ अपनी तैयारियों पर है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी करीब दो सप्ताह पहले ही पर्थ पहुंच गए। पर्थ स्टेडियम पर ही सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी, तभी वह बाकी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहे बिना आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।