रवि शास्त्री ने बुमराह को कर दिया है आगाह, ऑस्ट्रेलियाई टीम के निशाने पर होंगे कप्तान
- रवि शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम हर बार कप्तान को अपना टारगेट बनाती है, जिससे अगर कप्तान का आत्मविश्वास डगमगाए तो टीम पर भी वह हावी हो सकते हैं।
भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम हमेशा लीडरशिप को टारगेट करती है और पर्थ टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह उनके निशाने पर होंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। बुमराह दूसरी बार बतौर कप्तान खेलने उतरेंगे। रोहित शर्मा रविवार को टीम से जुड़ेंगे। बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दबाव में होने की बात को खारिज कर दिया है, हालांकि पूर्व कोच का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा कप्तान को प्रेशर में डालने की कोशिश करती है और इस बार उनका टारगेट बुमराह होंगे।
रवि शास्त्री ने कहा कि बुमराह मैच्यूर क्रिकेटर हैं और ऑस्ट्रेलियाई जानते हैं कि तेज गेंदबाज भी उन पर अटैक करने की सोच रहा होगा। पूर्व कोच ने कहा कि अगर यह तेज गेंदबाज शांत रहे और उसे दूसरों से सहयोग मिले तो वह ठीक हो जाएगा।
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई टीम लीडरशिप पर अटैक कर करना पसंद करती है। जो भी कप्तान है, वे अपने आपको उसके लिए तैयार करते हैं। अगर वे कप्तान का आत्मविश्वास कम कर सकते हैं, तो उन्हें लगता है कि इससे टीम का आत्मविश्वास भी कम होगा।''
उनका मानना है कि बुमराह को बतौर कप्तान दबाव का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बुमराह पर दबाव होगा। इस स्थिति में कोई भी कप्तान दबाव महसूस करेगा। लेकिन बुमराह एक परिपक्व और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है।''
उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि उन्हें किससे भिड़ना है। कप्तानी के दबाव के कारण उन्हें कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर वह अपनी मजबूती पर अडिग रहता है और टीम के खिलाड़ी की तरह गेंदबाजी करता है तो ठीक होगा। ’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।