Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Only twice have teams came back to win a DN Test after conceding a first innings lead

IND vs AUS: क्या कभी लीड लेने के बाद डे-नाइट टेस्ट में हारी है कोई टीम? यहां देखें STATS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

India vs Australia पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर जारी है, जो डे-नाइट टेस्ट है और पिंक बॉल से खेला जा रहा है। मैच के पहले दो दिन पूरी तरह से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं, वहीं टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई है। डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 337 रनों पर ऑलआउट हुई। भारत ने वहीं पहली पारी में महज 180 रन बनाए थे, इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 157 रनों की बढ़त मिली है। चलिए अब एक नजर इस स्टैट पर डालते हैं कि क्या कभी डे-नाइट टेस्ट मैच में कोई टीम पहली पारी में बढ़त गंवाने के बाद जीत दर्ज कर पाई है। डे-नाइट टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसा महज हो बार हुआ है, जब पहली पारी में लीड देने वाली टीम ने वापसी कर जीत दर्ज की हो, एक बार श्रीलंका ने ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में ऐसा किया है और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इसी मैदान पर 2020 में किया है।

2018 में श्रीलंका 50 रनों की बढ़त दे बैठी थी, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 154 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 93 रनों पर ऑलआउट कर श्रीलंका ने 144 रनों का टारगेट छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। इसके बाद 2020 का ऐतिहासिक एडिलेड टेस्ट हुआ था, जहां टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों पर ही सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम कर लिया था।

भारत के पहली पारी में 244 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन ही बनाए थे, फिर टीम इंडिया 36 रनों पर ऑलआउट हुई और ऑस्ट्रेलिया ने 90 रनों का टारगेट महज दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। टीम इंडिया को अगर एडिलेड का मौजूदा डे-नाइट टेस्ट जीतना है, तो उन्हें दूसरी पारी में कुछ बहुत ही जबर्दस्त पारियों की जरूरत होगी, अब देखते हैं कि क्या भारत इस मैच में जीत दर्ज कर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खास क्लब में जगह बना पाता है या नहीं?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें