Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Mohammed Siraj and Marnus Labuschagne involve in heated exchange virat kohli puts off bails during 1st test

मार्नस लाबुशेन और मोहम्मद सिराज के बीच हुई जुबानी जंग, विराट कोहली ने ताव में उड़ा दी बेल्स

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच कहासुनी है। इस दौरान विराट कोहली ने गेंद से स्टंप के बेल्स उड़ा दिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 05:52 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। शुरुआती टेस्ट के पहले दिन इस तरह के खेल की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। पर्थ में पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे, जोकि 1952 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। सीरीज के पहले दिन ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिली। भारतीय पारी के दौरान नाथन लियोन और मार्श पंत को परेशान करते हुए दिखे, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मार्नस लाबुशेन और सिराज के बीच कहासुनी हुई।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 13वें ओवर में मार्नस लाबुशेन ने मोहम्मद सिराज की गेंद को रोकने की कोशिश की। सिराज की गेंद लाबुशेन के पैड में लगी और वही रुक गई। गेंद स्टंप से दूर थी और लाबुशेन क्रीज के बाहर था, हालांकि सिराज जब तक गेंद तक पहुंच पाते लाबुशेन ने गेंद को बैट से क्रीज से बाहर भेज दिया। सिराज लाबुशेन की इस हरकत से खुश नहीं थे और अंपायर से सवाल किया। नियम ये है कि गेंद शरीर या बैट से लगने के बाद अगर स्टंप के अंदर जा रही है तो आप उसे बैट या पैर से रोक सकते हैं हालांकि यहां पर गेंद स्टंप से दूर थी, इसके बावजूद लाबुशेन ने बैट से गेंद को मारा।

ये भी पढ़ें:44 साल में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरी बार हुआ ऐसा, 40 रन के अंदर गंवा दी आधी टीम

सिराज ने अंपायर से पूछा लेकिन अंपायर अपील से संतुष्ट नहीं थे। इस बीच सिराज लाबुशेन के काफी करीब पहुंच गए थे। इस दौरान विराट कोहली ने फील्डर से गेंद मांगा और गिल्ली उड़ा दी। लेकिन मार्नस क्रीज के अंदर पहुंच गए थे।

भारतीय तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम धराशायी हो गया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर ध्वस्त किया, जबकि हर्षित और सिराज ने भी उनका अच्छा साथ दिया। हर्षित ने ट्रेविस हेड को आउट किया, जबकि सिराज ने मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें