Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS India captain Rohit Sharma leaves for Australia will join team india squad on sunday set to play second Test

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भरी उड़ान; रविवार को टीम से जुड़ेंगे, रितिका भी एयरपोर्ट पर आईं नजर

  • भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित पहले मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि दूसरे मैच में टीम की कमान संभालेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 11:04 PM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। वह रविवार को भारतीय टीम से जुड़ेंगे, जोकि पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेल रही है और मैच के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट मैच ना खेलने का फैसला किया था। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होगा। रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ में पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई कर रहे हैं। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने पिछले सप्ताह बेटे को जन्म दिया। रोहित बेटे के जन्म के कारण भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। इस दंपति की एक बेटी समायरा है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था।

ये भी पढ़ें:सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल को बताया खास, तारीफ सुन हो जाएंगे गदगद

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली चार टेस्ट सीरीज में हराया है। भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

यशस्वी जयसवाल (90 नाबाद) और केएल राहुल (62 नाबाद) के बीच 172 रनो की नाबाद भागीदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रनों बना लिये और इसके साथ भारत के पास कुल बढ़त 218 रन हो चुकी है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी फिर से शुरू की मगर भारत के पहली पारी के 150 रन के जवाब में उसके बल्लेबाज मात्र 104 रन पर ढेर हो गये जिसके चलते मेहमान टीम को 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें