Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS If he gets runs in first match Why is Michael Clarke considering Virat Kohli a hungry lion Alerted Australia

अगर पहले मैच में...विराट कोहली को क्यों 'भूखा शेर' मान रहे माइकल क्लार्क? ऑस्ट्रेलिया को किया अलर्ट

  • Michael Clarke on Virat Kohli: माइकल क्लार्क ने विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोहली के शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 02:58 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 6 टेस्ट पारियों में महज 93 रन बनाए थे। उन्होंने जुलाई 2023 के बाद से सबसे लंबे फॉर्मेट में कोई सेंचुरी नहीं ठोकी। कोहली भले ही टच में नहीं दिखे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क उन्हें 'भूखा शेर' मान रहे। उन्होंने कोहली के बीजीटी में फॉर्म में लौटने की उम्मीद जताई है। उन्होंने साथ ही ऑस्ट्रेलिया को अलर्ट किया है। क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोहली के शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

'अगर कोहली ने पहले मैच में रन बनाए...'

क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा, "विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में बहुत सफलता मिली है। अगर मुझे सही से याद है तो उन्होंने यहां 13 टेस्ट मैचों में छह सेंचुरी ठोकी हैं। उनमें अभी भी खेल को लेकर भूख है। वह भूखे होंगे और उन्हें पता होगा कि परिस्थितियां उनके अनुकूल होंगी। मुझे पूरा यकीन है कि अगर भारत को जीतना है या इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है तो वह भारत के लिए अधिकतम रन बनाएंगे। हालांकि, एक ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते मैं चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया उन्हें शांत रखे। अगर कोहली पहले मैच में रन बनाते हैं तो वह पूरी सीरीज में रन बनाएंगे और इसका फायदा उठाएंगे। उन्हें फाइट पसंद है, दोस्त और एक्शन में आना पसंद है। उनके इर्द-गिर्द माहौल देखिए। यह सब निश्चित रूप से उन्हें उत्साहित करेगा।"

यह भी पढ़ें- मिचेल जॉनसन ने एक दशक के बाद खोला राज, विराट कोहली के साथ रही है उनकी 'व्यक्तिगत दुश्मनी'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट में 54.08 की औसत से 1,352 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सभी प्रारूपों में 70 पारियों में 56.16 की औसत से 3,426 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां 11 शतक और 19 अर्द्धशतक मारे। कोहली ने मौजूदा साल में अभी तक सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट में 19 मैचों में 20.33 के औसत से 488 रन जुटाए हैं। 2020 के बाद से कोहली के सबसे लंबे फॉर्मेट में आंकड़े चौंकाने वाले हैं। उन्होंने 34 टेस्ट में 31.68 की औसत से 1838 रन बनाए हैं, जिसमें केवल दो शतक और नौ अर्द्धशतक शामिल हैं। कोहली आईसीसी की पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 10 साल में पहली बार टॉप-20 से बाहर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें