Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ind vs Aus I will be surprised if Virat Kohli does not make runs in australia border Gavaskar Trophy says Sourav Ganguly

India vs Australia: विराट की फॉर्म पर बोले गांगुली, 36-37 साल में गेम बदल जाता है लेकिन…

क्या ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर विराट कोहली का बैट आग उगलने वाला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली ने अपनी बात रखी है। गांगुली ने कहा उन्हें आश्चर्य होगा अगर विराट ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 11:37 AM
share Share
Follow Us on

विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले तीन सालों में टेस्ट क्रिकेट में काफी औसत दर्जे का रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस टेस्ट सीरीज में विराट की फॉर्म पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। विराट का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में जबर्दस्त रहा है और उम्मीद की जा रही है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ ही विराट टेस्ट क्रिकेट में अपनी खोई हुई फॉर्म भी हासिल कर लेंगे। पर्थ स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। इससे पहले तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच में विराट पहले दिन दो बार बैटिंग करने उतरे थे, जो दिखाता है कि वह खुद भी इस सीरीज में रन बनाने के लिए कितना बेताब हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्हें बहुत हैरानी होगी अगर विराट इस टेस्ट सीरीज में रन नहीं बना पाते हैं।

रेवस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली से जब विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘वह चैंपियन खिलाड़ी है, उसके वनडे नंबर्स ज्यादा बढ़िया हैं, उनकी 2014 सीरीज खतरनाक रही थी, उनका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड दमदार रहा है। उनके ऑस्ट्रेलिया में ऑलमोस्ट 6 टेस्ट हंड्रेड हैं। वह समय के साथ यंग नहीं हो रहे हैं, यह हमें एक्सेप्ट करना होगा। गेम 28-29, 30 की उम्र में अलग होता है और 36-37 की उम्र में यह अलग होता है। लेकिन वह इस सीरीज के लिए तैयार होगा, उसे पता है कि वह यहां सफल रहा है, उसका गेम अभी भी शानदार है और इसमें कोई शक नहीं है और इसके अलावा जो सबसे अहम बात है कि वह अच्छी पिचों पर खेलेंगे। विकेट तेज होगा, इस पर पेस होगा, बाउंस होगा, कूकाबुरा बॉल के साथ सीम मूवमेंट होगा। तो उसके लिए यह अच्छी सीरीज होगी और मुझे बहुत हैरानी होगी अगर उसके लिए यह सीरीज अच्छी नहीं रहती है। पांच टेस्ट मैच बहुत ज्यादा होते हैं, मुझे लगता है कि उसके लिए सीरीज बहुत अच्छी होगी।’

विराट कोहली ने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 24 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 48.26 की औसत से 1979 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैचों की बात करें तो विराट ने 13 मैचों की 25 पारियों में 54.08 की औसत से कुल 1352 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल हैं। विराट कोहली का बैट ऑस्ट्रेलिया में जमकर चला है और एक बार फिर से फैन्स यही उम्मीद लगाए बैठे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें