डेब्यू के बारे में पता चलने पर टीम के सामने रोने लगे थे हर्षित राणा, खुद बताई मैच से पहले की पूरी कहानी
- हर्षित राणा ने पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने डेब्यू से जुड़ी दिलचस्प चीजें बताई है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें बताया गया, तो वह टीम के सामने ही रोने लगे थे।
भारत के लिए डेब्यू मैच खेलने उतरे हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में तीन विकेट चटकाए। वह बुमराह के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले हर्षित काफी नर्वस थे। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि उन्हें टीम के सामने ही डेब्यू मैच खेलने की खबर मिली, जिससे वह काफी इमोशनल हो गए थे, हर्षित के अलावा नीतीश रेड्डी भी भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे हैं।
हर्षित ने पहली पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह का सपोर्ट किया, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए। हर्षित ने पहली पारी में तीन विकेट चटकाए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 पर ढेर कर दिया, जिसके बाद भारत ने दूसरे दिन 218 रनों की बढ़त हासिल की। हर्षित ने 15.2 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज ने बताया कि डेब्यू से पहले वह देर रात तक सो नहीं पाए थे। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि जब उन्हें बताया गया कि वह खेलेंगे तो टीम मीटिंग के दौरान वह इमोशनल हो गए और रोने लगे।
हर्षित राणा ने कहा, ''हां, मैं डेब्यू से पहले रात में काफी समय तक सो नहीं सका था। लेकिन सुबह में मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई घबराहट थी। हालांकि मैच से पहले वाले दिन मैं नर्वस था, जब मुझे टीम के सामने बोलना था, जहां मुझे बताया गया था कि मैं डेब्यू कर रहा हूं। मैं इमोशनल हो गया और रो पड़ा।''
उन्होंने कहा, ''जब बच्चा था, मैं अपने पापा के साथ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले क्रिकेट को देखने के लिए सुबह उठता था। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।