Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Fielding Coach T Dilip describes Team India fielding drill in Perth

बैटिंग-बॉलिंग के बाद फील्डिंग में भी जमकर पसीना बहा रहे भारतीय खिलाड़ी, फील्डिंग कोच टी दिलीप ने शेयर की डिटेल्स

  • भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। बीसीसीआई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोच ने ड्रिल्स के बारे में बताया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 03:04 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने वाली है। भारतीय टीम करीब एक सप्ताह से इस सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रही है। बैटिंग और बॉलिंग प्रैक्टिस के साथ भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग में भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं और इसके लिए फील्डिंग कोच टी दिलीप जमकर अभ्यास करवा कर रहे हैं। बीसीसीआई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फील्डिंग कोच टी दिलीप फील्डिंग ड्रिल्स करवा रहे हैं।

बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में टी दिलीप ने कहा, ''हम आज जो करना चाह रहे थे, वह यह है कि हम चाहते हैं कि सभी लोग एक साथ मिलकर टीम अभ्यास करें, लेकिन साथ ही मैच सेटअप के और भी करीब पहुंचें। जहां बाउंड्री फील्डर इन-फील्डर को थ्रो करेगा। एक बड़े लॉन्ग थ्रो के बजाय, हम दो अच्छे फ्लैट थ्रो चाहते थे।"

उन्होंने आगे कहा, ''हम चाहते हैं कि खिलाड़ी बाएं या दाएं तरफ खड़े होने की प्रैक्टिस करें, जिससे सुनिश्चित हो सकते कि वे मुड़ते समय ज्यादा समय बर्बाद नहीं करे और सही जगह पर खड़े हो। इससे बाउंड्री फील्डर्स को यह भी पता रहता है कि कोई दूसरा खिलाड़ी गेंद का इंतजार कर रहा है, जिससे उन्हें सटीक बाउंसर या फुल थ्रो उनके हाथों में देने में मदद मिलती है। आज की ड्रिल का मुख्य उद्देशय यही था।"

ये भी पढ़ें:युद्ध के समय...चैंपियंस ट्रॉफी मामले पर अख्तर बोले, फैंस कोहली का कर रहे इंतजार

दिलीप ने कहा, ''सत्र के बाद, मैं बहुत खुश हूं। मैं कहूंगा कि खिलाड़ियों ने वास्तव में बहुत जोश दिखाया है। आज, मुझे यह समझ में आया कि टीम एक साथ मिलकर कितनी अच्छी तरह काम कर रही है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें