Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Captain Rohit Sharma to join team india squad in Perth on November 24 during 1st test

पर्थ टेस्ट के दौरान टीम इंडिया से जुड़ेंगे रोहित शर्मा, जानिए कब खेलेंगे मैच

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम से जुड़ेंगे। रोहित दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वह रविवार को भारतीय स्क्वॉड में शामिल होंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:40 PM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन दूसरे मैच में वह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वह पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम से जुड़ेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा पर्थ में 24 नवंबर को भातीय टीम में शामिल होंगे। पहले टेस्ट के तीसरे दिन रोहित भारतीय टीम के साथ नजर आ सकते हैं।

दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद घर रुकने का फैसला किया था और भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे। रोहित के साथ-साथ शुभमन गिल का भी पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। वह वाका में इंट्रा स्क्वाड मैच के दूसरे दिन गिल स्लिप में लो कैच लपकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे।

रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओं को पहला टेस्ट ना खेल पाने की संभावनाओं से अवगत करा दिया था लेकिन उन्होंने बच्चे के जन्म की तिथि के अनुसार अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने का विकल्प भी खुला रखा था। शुक्रवार को रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया था।

ये भी पढ़ें:मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंगे यशस्वी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे

क्रिकबज के मुताबिक उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि वह रविवार को टीम में शामिल होंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ 2022 के ऐजबेस्टन टेस्ट के बाद वह दूसरी बार रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान होंगे। दूसरे टेस्ट में एक बार फिर रोहित कमान संभालेंगे। दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू होगा जो दिन रात का मैच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें