IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates Day 5: इंद्रदेव के नाम रहा गाबा टेस्ट, भारत-ऑस्ट्रेलिया किसी को भी नहीं मिली जी
- IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates Day 5- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट गाबा में खेला गया। भारत को 275 रनों का टारगेट मिला था। बारिश के चलते मैच ड्रॉ रहा।
IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates Day 5- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया। इस मैच पर बारिश का काफी असर रहा। 5वें दिन भी इंद्रदेव का प्रकोप रहा और मैच ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 445 रन बनाए थे, जिसके सामने टीम इंडिया 260 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन पर घोषित कर भारत के सामने 275 रनों का टारगेट रखा था। बारिश की आखिरी खलल से पहले भारत ने बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए थे, इसके बाद मैच ही नहीं हो पाया।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गाबा वेदर लाइव अपडेट-
11:00 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- बारिश के चलते मैच ड्रॉ हो गया है।
10:34 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा में बारिश फिर से शुरू हो गई है। जैसा माहौल है उसे देखते हुए लगता नहीं मैच जल्द शुरू हो पाएगा।
10:05 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा में एक बार फिर खराब मौसम के चलते खेल रुक गया है। भारत को 275 रनों का टारगेट मिला है। 2.1 ओवर में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए हैं।
8:05 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा का मौसम साफ, खिलाड़ी मैदान पर उतरे। कुछ देर में शुरू होगा मैच।
7:49 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा की पिच से कवर्स हट चुके हैं, लंच ब्रेक के तुरंत बाद मैच शुरू होने की संभावनाएं हैं। लंच ब्रेक 8 बजकर 10 मिनट पर खत्म होगा।
7:31 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा के मौसम को देखते हुए समय से पहले लंच का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि मौसम खुल गया है। 40 मिनट के ब्रेक के बाद उम्मीद है कि फैंस को थोड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।
7:21 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा टेस्ट अगर ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल के समीकरण पर असर पड़ेगा। भारत को अगर फाइनल में बिना किसी की मदद के जगह बनानी है तो सीरीज के बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।
6:45 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा में बारिश हुई शुरू, अब मैच शुरू होने में जाहिर से और देरी होगी। भारतीय खिलाड़ी अब ड्रेसिंग रूम में चिल्ल दिखाई दे रहे हैं, विराट कोहली-गौतम गंभीर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
6:35 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- हरभजन सिंह ने कमेंट्री से ताजा अपडेट दिए हैं कि गाबा में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, मगर परिस्थितियां मैच खेलने लायक नहीं है। मौसम को देखते हुए उनका यह भी कहना है कि मैच काफी देर तक रुका रह सकता है।
6:16 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार गाबा में अभी भी बादल छाए हुए हैं, मगर बारिश शुरू नहीं हुई है। खराब रोशनी की वजह से मैच रुका हुआ है, मगर बारिश किसी भी वक्त शुरू हो सकती है।
5:57 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates-एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार जैसे-जैसे आखिरी दिन का खेल आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे बारिश भी बढ़ेगी। आज मैच पूरी तरह से धुलने की भी चांसेस है। स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 से 4 बजे तक बारिश के होने के लगभग 70 प्रतिशत पूर्वानुमान है।
5:50 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- भारतीय पारी समाप्त होने के बाद मौसम ने अपना रंग बदला है। दूसरी इनिंग के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतर ही रही थी कि अंपायरों ने खराब मौसम और लाइट्स को देखते हुए खिलाड़ियों को बाहर रहने को कहा। उम्मीद है कि जल्द गाबा में इंद्रदेव अपना रौद्ररूप दिखाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।