मुझसे या पुजारा से...शुभमन गिल का इस नंबर पर लगेगा बेड़ा पार, राहुल द्रविड़ ने दिया सफलता का मंत्र
- राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि शुभमन गिल इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में नंबर-3 पर दमदार प्रदर्शन करेंगे। गिल ने टेस्ट करियर की शुरुआत बतौर ओपनर की थी।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को सफलता का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि गिल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नंबर-3 पर दमदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि टेस्ट करियर की बतौर ओपनर शुरुआत करने वाले गिल का तीसरे पायदान पर बेड़ा पार लगेगा। गिल ने हाल के दिनों में इस नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस किया है। 36 वर्षीय पुजारा लंबे लमय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच जून 2023 में खेला था।
25 वर्षीय गिल ने नंबर तीन पर 14 मैचों में 42.09 की औसत से 926 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाए। द्रविड़ ने उस आशंका को दूर किया कि भारत को इस भूमिका में उनके या पुजारा जैसे किसी प्लेयर की कमी खल सकती है। पूर्व भारतीय कोच ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में गिल को शानदार खिलाड़ी करार दिया और गाबा टेस्ट में उनकी अविश्वसनीय 91 रन की पारी की तारीफ की, जिसने भारत की जीत की नींव रखी। द्रविड़ ने कहा कि गिल की बल्लेबाजी उनसे और पुजारा से थोड़ी अलग है।
द्रविड़ ने कहा, "शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में उन्हें कुछ बेहतरीन सफलताएं मिली थी। हर कोई ऋषभ के 80 (89) के बारे में बात करता है और यह सही भी है लेकिन मुझे लगता है कि शुभमन ने उस पांचवीं सुबह गेम को सेट करने के लिए 91 रन बनाए। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह सीख रहे हैं। वह मुझसे और पुजारा से थोड़ा अलग तरीके से बल्लेबाजी करते हैं लेकिन फिर भी बहुत अच्छे प्लेयर हैं।" वैसे, गिल का पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। वह इंट्रा स्क्वाड मैच में कैच लपकने की कोशिश में चोटिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- WACA छोड़ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पहुंचा भारत, शुभमन गिल नहीं आए नजर- Video
पूर्व कोच का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के शीर्षक्रम का चलना बेहद महत्वपूर्ण होगा। द्रविड़ ने कहा, "शीर्ष पर रन बनाना अहम होगा। फिर चाहे वह एक, दो या तीन या चार नंबर से आए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको शानदार सीरीज के लिए शीर्ष चार में से एक या दो से अच्छे प्रदर्शन की आवश्यकता होगी। यह ऑस्ट्रेलिया में वास्तव में मदद करता है। कूकाबुरा गेंद और उन परिस्थितियों से शुरुआत में अगर शीर्ष चार अधिक समय तक निपट सकते हैं तो यह आपके निचले क्रम को गेम को नियंत्रित करने और हावी होने में मदद करेगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।