Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़In IPL people think Jos Buttler does not agree with Rohit Sharma and Virat Kohli on impact player Rule

IPL में लोगों को लगता है कि...इम्पैक्ट प्लेयर पर रोहित-विराट से सहमत नहीं जोस बटलर, क्या ऑलराउंडर का है नुकसान?

  • Jos Buttler on IPL Impact Player Rule: जोस बटलर की आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली से उलट राय है। उन्होंने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर से ऑलराउंडर का कोई नुकसान नहीं है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 01:06 PM
share Share

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम की स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा कई एक्सपर्ट आलोचना कर चुके हैं। नियम के आलोचकों का कहना है कि इससे खेल का संतुलन बिगड़ रहा है और यह ऑलराउंडर्स के खिलाफ है। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा जोस बटलर की राय रोहित और कोहली से उलट है। बटलर का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से ऑलराउंडर का कोई नुकसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर कोई लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत है। बता दें कि इस नियम की वजह से एक टीम को 12 खिलाड़ी इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है।

बटलर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे पता है कि आईपीएल में लोगों को लगता है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम ऑलराउंडरों से कुछ छीन रहा है, लेकिन वे अभी भी एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। वे टीम को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने से पहले भी बहुत से क्रिकेटर बल्ले और गेंद दोनों से खेल को प्रभावित करना चाहते थे।" उन्होंने कहा, "पारंपरिक रूप से क्रिकेट टीमों के लिए ऑलराउंडर महत्वपूर्ण रहे हैं, क्योंकि वे बैटिंग लाइनअप को लंबा करते हैं, संतुलन प्रदान करते हैं और विभिन्न गेंदबाजी विकल्प प्रदान करते हैं। ऑलराउंडर कोई लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत है। मल्टी स्किल खिलाड़ियों का होना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।"

गौरतलब है कि रोहित ने आईपीएल 2024 के दौरान कहा था कि मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का मुरीद नहीं हूं। इससे ऑलराउडरों पर विपरीत असर पड़ेगा। क्रिकेट 11 खिलाड़ियों का खेल है, 12 का नहीं। उन्होंने कहा, ''गेंदबाजों को लग रहा है कि हम क्या करें। मैंने कभी ऐसा नहीं देखा जब गेंदबाजों को लगता है कि वे हर गेंद पर चार या छह रन देंगे। हर टीम के पास बुमराह या राशिद खान तो है नहीं।'' कोहली ने भी रोहित की राय से सहमति जताई थी। कोहली ने कहा, ''मैं रोहित का समर्थन करता हूं। मनोरंजन खेल का एक पहलू है लेकिन संतुलन भी होना चाहिए। इससे खेल का संतुलन बिगड़ा है और कई लोगों को ऐसा लगता है, सिर्फ मुझे नहीं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें