ऐसा होते ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हट जाएगा पाकिस्तान, भारत के ‘प्रहार’ के बाद PCB हुआ लाचार
- भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। भारत 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलना चाहता है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास है। भारत ने सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस फैसले के बारे में आईसीसी को बता दिया है। भारत 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलना चाहता है। हालांकि, पीसीबी हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहता। ऐसे में पाकिस्तान से मेजबानी के अधिकार छिनने की अटकलें लगने लगी हैं। भारत के ‘प्रहार’ के बाद पीसीबी लाचार हो गया है और पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने की धमकी दे रहा।
पाकिस्तान के डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान सरकार इस मामले पर विचार कर रही है। सरकार जिन विकल्पों पर विचार कर रही है, उसमें एक ऑप्शन यह भी है कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से मना कर दिया जाए। सरकार पीसीबी से यह भी कह सकती है कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों के सुलझने तक आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद के किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे। भारत और पाकिस्तान ने राजनीतिक तनाव के कारण 2012-13 से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है।
भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। दोनों टीम अब केवल आईसीसी या एसीसी के इवेंट में भिड़ती हैं। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने हाल ही हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया था। चर्चा है कि पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। पिछले साल एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जब भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे। ऐसी अटकलें हैं कि भारत के मैच दुबई में हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हम फिर ऐसा करके दिखाएंगे…भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर जावेद मियांदाद ने दी गीदड़ भभकी
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी अपने कानूनी सलाहकारों से बात करके आईसीसी को ईमेल भेजेगा जिसमें भारत के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। पीसीबी मशविरे और जरूरत पड़ने पर निर्देशों के लिए सरकार के संपर्क में है।’’ सूत्र ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार भारत से क्रिकेट संबंधों पर कठोर फैसला लेती है तो आईसीसी के लिए इसके कानूनी नतीजे हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।