Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If Captain is Weak there will be Shoaib Akhtar Warns PCB about Pakistan Test status after historic loss in Multan

कप्तान कमजोर होगा तो...क्या पाकिस्तान से छिन जाएगा टेस्ट स्टेटस? शोएब अख्तर ने PCB को चेताया

  • इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को चेताया है। शोएब ने कहा कि पीसीबी को क्रिकेट को बेहतर करने के लिए अब सख्त कदम उठाने होंगे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

शान मसुद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों से पाकिस्तान को धूल चटाई। पाकिस्तान के 556 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 823/7 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान पहली ऐसी टीम है, जिसे 500 से अधिक का स्कोर बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। शान ब्रिगेड की खूब थू-थू हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कप्तान को भी आड़े हाथ लिया है।

अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा, "आप जो बोएंगे, वही काटेंगे। दशकों से मैं गिरावट देख रहा हूं। हालात निराशाजनक हैं। हारना ठीक है लेकिन करीबी मैच होना चाहिए। हालांकि, हमने पिछले दो दिनों में खिलाड़ियों ने पूरी तरह से उम्मीद छोड़ दी। इससे पता चलता है कि हम पर्याप्त अच्छे नहीं हैं। इंग्लैंड ने 800 से अधिक रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ भी हारे।" पाकिस्तान का घर पर बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हुआ था। पाकिस्तान फिलहाल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे नौवें पायदान पर है।

पूर्व गेंदबाज ने पाकिस्तान से टेस्ट स्टेटस छिनने की संभावना पर भी बात की। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को चेताया कि क्रिकेट की बेहतरी के लिए अब सख्त उठाने का वक्त आ चुका है। अख्तर ने कहा, ''फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तान को डब्ल्यूटीसी से हट जाना चाहिए। मैंने कुछ कमेंट देखे। आईसीसी सोच रहा होगा कि क्या हमें पाकिस्तान में टीमें भेजनी चाहिए और टेस्ट का दर्जा बरकरार रखना चाहिए। यह निराशाजनक है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस और उभरते टैलेंट को नुकसान होगा। मैं पीसीबी से इन हालात को सुधारने की गुजारिश करता हूं।"

यह भी पढ़ें- विराट कोहली का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जो रूट, सचिन और लारा से भी रह गए पीछे

उन्होंने आगे कहा, ''अगर आपका मैनेजर और कप्तान कमजोर हैं तो गुटबाजी होगी। अगर कप्तान सेल्फिश है तो गुटबाजी होगी। यही स्थिति तब भी होगी, जब कोच कप्तान से डरेंगे। जब सिलेक्शन की बात आती है तो कप्तान ही फैसला लेता है। मेरे खेलने के दिनों से यही कल्चर रहा है।" बता दें कि पाकिस्तान ने लंबे समय से अपने सरजमीं पर टेस्ट मैच नहीं जीता है। पाकिस्तान ने आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में बाबर आजम की कप्तानी में जीता था। पाकिस्तान ने तब रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें