Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens Cricket World Cup 2025 BCCI meeting tobacco alcohol and crypto sponsorship will be stopped

महिला वनडे विश्व कप के लिए BCCI की बैठक में लिए जाएंगे कड़े फैसले, इस तरह की स्पॉन्सरशिप होगी बंद

  • आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए BCCI की बैठक होनी है, जिसमें कुछ कड़े फैसले लिए जाने हैं। तंबाकू, शराब और क्रिप्टो से जुड़ी स्पॉन्सरशिप को बंद किया जा सकता है।

Vikash Gaur भाषा, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
महिला वनडे विश्व कप के लिए BCCI की बैठक में लिए जाएंगे कड़े फैसले, इस तरह की स्पॉन्सरशिप होगी बंद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की कोलकाता में 22 मार्च को होने वाली आपात बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जाने हैं। इस बैठक के दौरान महिला वनडे विश्व कप के लिए आयोजन समिति का गठन किया जाएगा। इसके अलावा इस साल होने वाले वैश्विक टूर्नामेंट के लिए वेन्यू का भी चयन किया जाएगा। बैठक गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डंस पर होने वाले आईपीएल के पहले मैच के दौरान होगी ।

बीसीसीआई ने पिछली बार 2013 में महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी। बैठक के एजेंडे में महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए आयोजन समिति का गठन और टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों पर चर्चा शामिल है। भारतीय टीम दो बार 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन जीत नहीं सकी। शीर्ष परिषद 2025-26 घरेलू सत्र के ढांचे को भी अंतिम रूप देगी। भारत को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है जिसके लिये मैचों के आयोजन स्थलों पर भी फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:IPL में इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे श्रेयस अय्यर, बोले- खुद को स्थापित करना…

नए पदाधिकारियों के आने के बाद बोर्ड के बैंक खातों पर हस्ताक्षर के लिए अधिकृत व्यक्ति के नाम को भी मंजूरी दी जाएगी। इस महीने की शुरूआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई से आईपीएल के दौरान सभी तरह के तंबाकू और शराब के प्रचार पर रोक लगाने के लिए कहा था। यह मसला भी बैठक में रखा जाएगा, जिसमें तंबाकू और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े स्पॉन्सर भी शामिल हैं। उम्मीद है कि आने वाले महिला वैश्विक आईसीसी टूर्नामेंट में इस तरह के विज्ञापन कम से कम स्टेडियम में नहीं लगेंगे।

आईपीएल 2025 से ही इसकी शुरुआत हो सकती है। आईपीएल में शायद ही स्टेडियम में तंबाकू, शराब, सट्टेबाजी और क्रिप्टो से जुड़े विज्ञापन नजर आएं। बीसीसीआई समेत बाकी खेल संघों को बीसीसीआई ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें