ICC Test Rankings: रबाडा ने छीन ली बुमराह से बादशाहत, कोहली और रोहित ने झेला तगड़ा घाटा
- Latest ICC Test Rankings: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा नंबर-1 टेस्ट बॉलर बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को बल्लेबाजों की सूची में नुकसान झेलना पड़ा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह से बादशाहत छीन ली है। रबाडा तीन पायदान ऊपर चढ़कर नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट चटकाए। उनके खाते में फिलहाल 860 रेटिंग अंक हैं। बुमराह (846) तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में आयोजित दूसरे टेस्ट में कोई विकेट नहीं मिला था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (847) दूसरे , आर अश्विन (831) तीसरे और कंगारू कप्तान पैट कमिंस (820) पांचवें नंबर पर हैं।
नोमान अली की टॉप-10 में एंट्री
पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टॉप-10 में एंट्री की है। नोमान ने मैच में नौ विकेट लिए थे। वह आठ पायदान की छलांग लगाकर नौवें पर हैं। उनके हमवतन स्पिनर साजिद खान मैच में 10 विकेट लेने के बाद 12 स्थान ऊपर चढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गए। भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 30 पायदान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 458 अंक हैं।
कोहली-रोहित ने झेला तगड़ा घाटा
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को तगड़ा घाटा झेलना पड़ा है। कोहली बल्लेबाजों की सूची में 7 पायदान लुढ़कर 14वें पर पहुंच गए हैं। वह दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने पुणे में कुल 18 रन बनाए। उनके खाते में 688 अंक हैं। रोहित को तो 9 स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 24वें नंबर पर खिसक गए हैं। उनके 649 अंक हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने पुणे टेस्ट में शून्य पर आउट होने के अलावा 8 रन जुटाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (708) खराब प्रदर्शन के बाद पांच स्थान लुढ़कर 11वें पर चले गए हैं।
टॉप-10 में एक भारतीय बल्लेबाज
टॉप-10 बल्लेबाजों में सिर्फ एक भारतीय है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 790 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ। उन्होंने दूसरे टेस्ट में 30 और 77 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (आठ पायदान ऊपर चढ़कर 10वें पर) और पाकिस्तान के सऊद शकील (20 स्थान के सुधार के साथ सातवें पर) को भी लाभ मिला। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (903) टॉप पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमयम (813) चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं लेकिन वह दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। उनके खाते में 813 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैडं के हैरी ब्रूक (778) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (757) पांचवें पायदान पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।