Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20I Rankings Arshdeep Singh Reaches into Top 10 Allrounder Hardik Pandya Takes Huge Leap

ICC T20I Rankings: अर्शदीप सिंह टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल, हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग

  • Latest ICC T20I Rankings: अर्शदीप सिंह ने आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री कर ली है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लंबी छलांग लगाई है।

Md.Akram भाषाWed, 9 Oct 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में टॉप-10 में जगह बनाते हुए आठवें पायदान पर पहुंच गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने पिछले रविवार को ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वह 642 रेटिंग अंकों के साथ आठ पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर आ गए हैं। वह शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड के आदिल राशिद सबसे छोटे प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं जबकि वेस्टइंडीज के अकील हुसैन दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं। आईसीसी ने कहा, ‘‘ताजा रैंकिंग अपडेट में अर्शदीप को भी काफी फायदा हुआ है, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टी20 गेंदबाजों की अपडेट की गई सूची में आठ पायदान की छलांग लगाई है और बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है।’’

बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या बल्लेबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर चढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गए। इस शीर्ष भारतीय ऑलराउंडर ने 26 रन देकर एक विकेट भी चटकाया और ऑलराउंडरों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें- लौटकर गाली देने वाला तो...हार्दिक पांड्या की 2 मोटिवेशनल पोस्ट में क्या है रहस्य? प्रेमानंद महाराज का भी वीडियो

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर आ गए। उन्हें पाकिस्तान के बाबर आजम ने पीछे छोड़ दिया। जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और वह टी20 गेंदबाजों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें