Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Mens Cricketer of The Year 2024 Shortlist announced Jasprit Bumrah Harry Brook Joe Root and Travis Head in it

ICC क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी होगी जसप्रीत बुमराह और ट्रैविस हेड की लड़ाई, ये भी हुए शॉर्टलिस्ट

  • ICC क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए जसप्रीत बुमराह और ट्रैविस हेड के बीच जंग देखने को मिलेगी, जो इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जारी है। इनके अलावा जो रूट और हैरी ब्रूक को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

ICC Cricketer Of The Year 2024 अवॉर्ड के लिए भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी। इस समय बुमराह और हेड के बीच जंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जारी है। इसके अलावा इस अवॉर्ड के लिए दो इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। पूर्व कप्तान जो रूट और युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इन्हीं चार खिलाड़ियों को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के तौर पर नोमिनेट किया गया है।

1. जसप्रीत बुमराह

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साल एक भी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। वे सिर्फ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आए। 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने 14.92 के औसत से 71 विकेट निकाले, जबकि 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 4.17 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट निकाले। भारत को विश्व चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था।

2. हैरी ब्रूक

इंग्लैंडके इस खतरनाक युवा बल्लेबाज ने महज 12 टेस्ट मैचों में 1100 रन इस साल बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 317 रन था। उनका औसत 55 का था। इस साल वे अन्य फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए नहीं खेले। 22 साल के इस बल्लेबाज ने लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने साथी जो रूट को पीछे छोड़कर नंबर वन की कुर्सी भी हासिल की।

3. जो रूट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का बल्ला इस साल टेस्ट क्रिकेट में खूब चला। उन्होंने 17 मैच इस साल खेले और कुल 1556 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 262 था, जबकि औसत इस साल रूट का 55.57 का रहा। पांचवीं बार उन्होंने टेस्ट करियर में एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए।

4. ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने इस साल 9 टेस्ट मैच खेले और इनमें 40.53 के औसत से 608 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 152 था। वहीं, 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वे 178 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाने में सफल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें