ICC का भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ सख्त एक्शन, PAK के खिलाफ हुई इस गलती के चलते सुनाई सजा
Arundhati Reddy IND vs PAK Fined: भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते फटकार लगाई गई है।
Arundhati Reddy Fined IND vs PAK: भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते फटकार लगाई गई है। रेड्डी को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का दोषी पाया गया है। रेड्डी ने अपनी इस गलती को स्वीकार कर लिया और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के शैंड्रे फ्रिट्ज द्वारा प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।
अरुंधति रेड्डी को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया, जो किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, क्रिया या हाव-भाव का प्रयोग करने या बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में हुई, जब रेड्डी ने निदा डार को आउट करने के बाद पवेलियन की ओर इशारा किया।
फटकार के अलावा, रेड्डी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीने की अवधि में यह उनकी पहली गलती थी।
लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है।
रेड्डी ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में महज 19 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे, उन्हें इस उम्दा परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। भारत ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई।
कैसा रहा था इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच?
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। इस स्कोर का पीछा टीम इंडिया ने 7 बॉल और 6 विकेट शेष रहते हुए किया। भारत के लिए शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का अगला मैच 9 अक्टूबर को एशियाई चैंपियन श्रीलंका से है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।