Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC delegation to visit Pakistan for Champions Trophy 2025 preparations review

ICC की टीम लेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का जायजा, क्या पाकिस्तान की खुलेगी पोल?

  • ICC की एक टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। इसी सप्ताह में आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचने वाला है, जिसमें 6 लोग शामिल हो सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 08:15 AM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेगा। आईसीसी का डेलीगेशन निरीक्षण करने के लिए इसी सप्ताह पाकिस्तान पहुंचेगा। फरवरी और मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। पाकिस्तान में 8 टीमों वाला टूर्नामेंट खेला जाएगा और इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी अपने स्टेडियमों में जरूरी बदलाव कर रहा है। इसी को लेकर आईसीसी के अधिकारी पाकिस्तान जाने वाले हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न आईसीसी विभागों के प्रमुख और प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा निरीक्षण दल में छह सदस्य होने की संभावना है। यह दौरा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी की ओर से संभावित तौर पर अंतिम निरीक्षण हो सकता है। इससे पहले पिच सलाहकारों, सुरक्षा प्रमुखों और इवेंट कर्मियों सहित आईसीसी अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए तीन अलग-अलग दौरे किए हैं। इंस्पेक्शन टीम तैयारियों का आकलन करेगी और सुधार के लिए सुझाव देगी।

ये भी पढ़ेंः टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलने की चुनौती को लेकर शुभमन गिल बोले- अब मेरा गोल है कि मैं फिफ्टी को...

इसके अलावा आईसीसी के इस डेलीगेशन के पाकिस्तान दौरे के दौरान यह उम्मीद की जा रही है कि ICC अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक कार्यक्रम साझा करेगा। ICC प्रतिनिधिमंडल लाहौर, रावलपिंडी और कराची में प्रमुख स्थलों का दौरा करने वाला है। पांच दिवसीय यात्रा के दौरान टीम पीसीबी अधिकारियों के साथ बैठकें करेगी, जिसमें शेड्यूल, अभ्यास मैच, प्रैक्टिस वेन्यू और टिकटिंग सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। 

पीसीबी को जानकारी देनी है कि वे आने वाले समय में क्या कुछ बदलाव करने जा रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से जो संभावित तारीख और शेड्यूल आईसीसी को भेजा गया है, उसमें कहा गया है कि उद्घाटन मैच 19 फरवरी को आयोजित होगा और 9 मार्च 2025 को फाइनल खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है, क्योंकि 2017 में टूर्नामेंट खेला गया था, उसमें पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था। इस बार सवाल ये भी होगा कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी?  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें