Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Champions Trophy 2025 without India not an option Says ECB Chief Richard Thompson to Pakistan

टीम इंडिया के बगैर फायदा का सौदा नहीं...ECB ने पाकिस्तान को दिखाया 'ठेंगा', आखिर क्या है माजरा?

  • ईसीबी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर खरी-खरी कही है, जिसका मेजबान पाकिस्तान है। ईसीबी का कहना है कि टीम इंडिया के बगैर चैंपियंस ट्रॉफी कोई विकल्प नहीं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 08:54 PM
share Share

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर अभी स्पष्टता नहीं है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं। भारत ने 2008 से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है। भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह फैसला केंद्र सरकार को करना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सरकार से अनुमति मिलने की संभावना नहीं है। वहीं, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चीफ रिचर्ड थॉम्पसन ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खरी-खरी कही है। उन्होंने एक तरह से पाकिस्तान को ठेंगा दिखाया है।

थॉम्पसन का कहना है कि भारत के बगैर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करना बिलकुल भी फायदा का सौदा नहीं है। उन्होंने अन्य विकल्प आजमाने की बात कही है। बता दें कि भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने पर ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो सकता है। भारत अपने मैच किसी और देश में खेल सकता है। भारत ने पिछले साल एशिया कप भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेला था, जिसका मेजबान पाकिस्तान था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका की सरजमीं पर खेले थे। थॉम्पस ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गोल्ड के साथ पाकिस्तान में हैं, जहां इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है।

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? PCB मुखिया बोले- मुझे उम्मीद है कि…

थॉम्पस ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, ''भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलना क्रिकेट के हित में नहीं होगा।'' उन्होंने कहा, ''यह दिलचस्प है। बीसीसीआई के पूर्व सचिव और अब आईसीसी के चैयरमैन जय शाह की इसमें बड़ी भूमिका होगी। इसमें भूगोलीय राजनीति और फिर क्रिकेट भू राजनीति होगी। मुझे लगता है कि वे कोई रास्ता निकाल लेंगे। उन्हें कोई रास्ता निकालना ही होगा।'' जय शाह एक दिसंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) चैयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। उनके कार्यभार संभालने से पहले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। उन्हें अगस्त में निर्विरोध आईसीसी चैयरमैन चुना गया था।

यह भी पढ़ें- कप्तान कमजोर होगा तो...क्या पाकिस्तान से छिन जाएगा टेस्ट स्टेटस? शोएब अख्तर ने PCB को चेताया

वहीं, ईसीबी के सीईओ ने कहा, ‘‘यदि आप भारत या पाकिस्तान के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हैं तो प्रसारण अधिकार नहीं होंगे और हमें उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वो (पाकिस्तान) मेजबान देश है। हमने घटनाक्रमों को देखा है और हम सभी यह समझने का इंतजार कर रहे हैं कि क्या भारत इसके लिए पाकिस्तान की यात्रा करने जा रहा है। यही अहम है।’’ गोल्ड ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि कुछ चर्चाएं हैं। मुझे पता है कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत यात्रा करेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो कई अलग विकल्प उपलब्ध हैं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें