Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Chairman Jay Shah told We will work collaboratively towards taking cricket to unparalleled heights to Virat Kohli

विराट कोहली और अन्य दिग्गजों को ICC के नए चेयरमैन जय शाह का संदेश, बोले- साथ मिलकर क्रिकेट को…

  • विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत तमाम दिग्गजों से ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने कहा है कि हम क्रिकेट को साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे। आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन जय शाह बने हैं, जो एसीसी के चेयरमैन हैं और बीसीसीआई के सचिव हैं।.

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 09:36 AM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद जय शाह को बधाई संदेश मिल रहे हैं। भारत के मौजूदा क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटरों के अलावा राजनेताओं के संदेश भी मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर मिले इन संदेशों का जय शाह जवाब दे रहे हैं। आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने जय शाह ने विराट कोहली से वादा किया है कि हम दोनों मिलकर खेल को आगे ले जाने पर काम करेंगे। जय शाह ने रोहित शर्मा से कहा है कि हम खेल को दुनियाभर में बड़ा बनाने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। जय शाह ने कई और दिग्गजों को भी रिप्लाई किया है।

जय शाह ने विराट कोहली के बधाई संदेश का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, "विराट कोहली आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम क्रिकेट को अद्वितीय ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे, ताकि यह उत्कृष्टता का वैश्विक प्रतीक बना रहे।" विराट कोहली ने उनके लिए लिखा था, "जय शाह को ICC चेयरमैन चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। आपको भविष्य में अपार सफलता की कामना करता हूं।"

 

बीसीसीआई सचिव ने कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लाई करते हुए लिखा, "धन्यवाद, रोहित शर्मा! मैदान पर और मैदान के बाहर आपका नेतृत्व क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने में सहायक रहा है। हम क्रिकेट को दुनिया भर में और भी बड़ी ताकत बनाने का प्रयास करेंगे, खेल और इसके मूल्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे।" रोहित शर्मा ने सिर्फ इतना लिखा था कि जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने पर बहुत-बहुत बधाई।

आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बने जय शाह ने टीम इंडिया के हेड कोच के शुभकामना संदेश का जवाब देते हुए लिखा, "आपकी शुभकामनाओं और मेरे नेतृत्व में विश्वास के लिए गौतम गंभीर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप जैसे क्रिकेट के दिग्गजों के समर्थन से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह खेल आगे बढ़ता रहे और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करता रहे।" गौतम गंभीर ने बधाई देते हुए लिखा था, "बहुत-बहुत बधाई जय शाह भाई! मुझे विश्वास है कि आपके असाधारण नेतृत्व में विश्व क्रिकेट काफी आगे बढ़ेगा!"

जय शाह ने सचिन तेंदुलकर के बधाई संदेश का भी जवाब दिया और लिखा, "आपके इन शब्दों और प्रोत्साहन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सचिन तेंदुलकर। अपने पूर्ववर्तियों के पदचिन्हों पर चलना सम्मान की बात है। मैं उसी उत्साह और समर्पण के साथ इस यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूँ जिसने हम सभी को प्रेरित किया है।" सचिन ने जय शाह को बधाई देते हुए लिखा था, "क्रिकेट प्रशासक के लिए उत्साही होना और क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छाशक्ति होना आवश्यक गुण हैं। जय शाह ने BCCI सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इन गुणों को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया।"

सचिन ने आगे लिखा था, "महिला क्रिकेट और पुरुष क्रिकेट दोनों को प्राथमिकता देने के उनके प्रयासों ने BCCI को एक अग्रणी बना दिया है जिसका अनुसरण अन्य बोर्ड कर सकते हैं। मैं उन्हें अपनी यात्रा के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि वह ICC के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं। भारत ने ICC का नेतृत्व करने के लिए कई दिग्गजों को प्रशासक के रूप में भेजा है: जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर। मुझे यकीन है कि वह उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे और क्रिकेट के खेल को आगे ले जाएंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें