Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC approves Hybrid model for Champions Trophy 2025 India vs Pakistan matches at neutral venue in 2024 27 cycle

हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने लगा दी मुहर; 4 साल न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे IND vs PAK मैच

  • आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा। आईसीसी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि कर दी है। वहीं 2028 तक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

भारत और पाकिस्तान के बीच 2024 से 2028 तक चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी स्पर्धाओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बन गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति व्यक्त की है। दोनों पक्षों में हुए समझौते के तहत आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी स्पर्धा में भारत के मैच तटस्थ स्थल पर खेले जायेंगे। इसके बदले में भारत में आयोजित होने वाली आईसीसी स्पर्धाओं में भारत के साथ पाकिस्तान के मैच भी तटस्थ स्थल पर होंगे।

अगले 4 साल तक आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार अगले कुछ सालों में आमने-सामने होंगी। यह समझौता पाकिस्तान में पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत में वर्ष 2025 में होने वाले महिला वनडे विश्वकप तथा 2026 में भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले पुरुष टी-20 विश्वकप पर लागू होगा।

आईसीसी ने ये भी बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 2028 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहां पर भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्य पर ही आयोजित होंगे।

आईसीसी ने कहा है कि उसे भारत, पाकिस्तान और किसी अन्य एशियाई पूर्ण सदस्य राष्ट्र को शामिल करने वाले त्रिकोणीय टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते कि ऐसे टूर्नामेंट तटस्थ स्थल पर खेले जाएं। इस तरह की त्रिकोणीय सीरीज का विचार अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों की मेजबानी खोने के लिए पाकिस्तान के मुआवजे के रूप में आया।

ये भी पढ़ें:'अपमान हुआ',अश्विन के पिता का सनसनीखेज खुलासा; बेटे के फैसले ने झकझोर दिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जिसमें आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जायेगा। पहर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, उसके बाद फाइनल होगा। इससे पहले भी हाइब्रिड मॉडल पर पिछले साल हुआ एशिया कप खेला गया था, जहां पर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का आयोजन किया था और भारत के मुकाबले कोलंबो में हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें