काश ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलता वो… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऋषभ पंत को लेकर इतना खौफ
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने जिस तरह से गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था, उनको लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में लगता है अभी तक खौफ है। मिचेल मार्श ने तो यहां तक कहा काश पंत ऑस्ट्रेलियाई होता।
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच होंगे। 22 नवंबर से लेकर 7 जनवरी के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती हैं, ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से जब ऋषभ पंत को लेकर अपनी बात रखने के लिए कहा गया, तो उनकी बातों में पंत को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का खौफ भी सामने आया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने तो यहां तक कहा कि काश पंत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होता। साल 2022 के अंत में ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। अपने कमबैक टेस्ट में पंत ने सेंचुरी भी ठोकी।
स्टार स्पोर्ट्स पर मिचेल मार्श ने कहा, ‘वह बहुत खतरनाक है, काश वह ऑस्ट्रेलियाई होता, पिछले कुछ सालों में वह काफी कुछ झेलकर वापसी कर रहा है और उसने क्या शानदार वापसी की है। वह काफी पॉजिटिव खिलाड़ी है, अभी भी काफी युवा है और उसे जीतना बहुत पसंद है। वह हमेशा हंसता-मुस्कुराता रहता है, लेकिन ऐसा होने के बावजूद वह काफी प्रतिस्पर्धी है।’ वहीं ट्रैविस हेड ने पंत के लिए कहा, ‘एक भारतीय खिलाड़ी जिसकी तरह ज्यादा से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होना चाहते हैं, मुझे लगता है वह पंत है। जिस तरह से वह एग्रेसिव होकर खेलता है और उसके जो वर्क एथिक्स हैं, उसके खिलाफ खेलने में मजा आएगा।’
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, ‘मुझे एक बार याद है कि वह भारत के लिए पांचवें या छठे नंबर पर बैटिंग करने आया था, फिर पिछली बार उसने पारी का आगाज किया था, वह कई बार नई गेंदों का सामना करता है, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो। जिस तरह से वह तेज गेंदबाजों का सामना करता है, वह बहुत खास है। बाउंस और स्विंग से उसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। वह जब शॉट खेलता है, तो ऐसे लगता है कि उसके पास हर शॉट के लिए कितना समय होता है। मुझे उसे गेंदबाजी करना काफी मुश्किल लगता है। मुझे लगता है गाजा (नाथन लायन) को उसके खिलाफ कुछ अच्छी सफलता मिली है।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।