Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I will have to score a lot of runs Will this wish of KL Rahul ever be fulfilled at RCB Home Ground M Chinnaswamy Stadium

मुझे बहुत रन बनाने होंगे...क्या केएल राहुल की पूरी होगी ये दिली ख्वाहिश? RCB होम ग्राउंड से कनेक्शन

  • भारत के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी एक दिली ख्वाहिश बताई है, जिसका एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से कनेक्शन है। उन्होंने ख्वाहिश का इजहार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट से पहले किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on

किसी स्टेडियम में स्टैंड का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा जाना बहुत बड़ी होती है। चुनिंदा क्रिकेटर्स को ही यह सम्मान नसीब होता है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के स्टैंड का नाम कई दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर रखने का फैसला किया है, जिन्होंने भारत और राज्य का नाम रौशन किया। केएससीए द्वारा इरापल्ली प्रसन्ना, जीआर विश्वनाथ, बीएस चंद्रशेखर, सैयद किरमानी, बृजेश पटेल, रोजर बिन्नी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे खिलाड़ियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। भारत के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल की भी दिली ख्वाहिश है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके नाम का भी स्टैंड हो।

राहुल की चिन्नास्वामी वाली ख्वाहिश पूरी होगी या नहीं, यह तो भविष्य में पता चलेगा। हालांकि, 32 वर्षीय बल्लेबाज को मालूम है कि उन्हें अभी काफी रन बनाने पड़ेंगे। बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का होम ग्राउंड है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जन्मे राहुल भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम का हिस्सा रहे हैं। वह फिलहाल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट में 77 रन की पारी खेलकर काफी प्रभावित किया। यह मैच भारत ने 295 रनों से जीता। भारत शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेलेगा।

दरअसल, राहुल से एडिलेड टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि क्या वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्टैंड का नाम अपने नाम पर रखने का ख्वाब देखते हैं? इसका भारतीय बल्लेबाज ने विनम्रतापूर्वक जवाब देते हुए कहा, "मैं अपने नाम पर स्टैंड का नाम रखा जाना पसंद करूंगा। लेकिन इसके लिए मुझे बहुत सारे रन बनाने होंगे। मैं अपने करियर के उस मुकाम पर नहीं पहुंचा हूं, जहां मैं इसे संभव बना सकूं। देश और राज्य के लिए खेलने वाले क्रिकेटरों को सम्मानित करने के लिए कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उठाया गया यह एक अच्छा कदम है। यह एक प्यारी पहल है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें