मैं ग्लव्स उतार ही रहा था कि अचानक विराट कोहली… सैम कोंस्टास ने सुनाया झड़प का पूरा किस्सा
सैम कोंस्टास ने कहा है कि विराट कोहली एक्सिडेंटली उनसे आकर टकरा गए थे और क्रिकेट के मैदान पर ऐसा हो जाता है। सैम कोंस्टास ने बताया कि उनका डेब्यू कैसा रहा।
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन बना लिए, जिसमें सलामी बैटर सैम कोंस्टास का भी बड़ा हाथ रहा। कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान कोंस्टास और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बीच मैदान पर झड़प भी देखने को मिली थी। कोंस्टास ने इसको लेकर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली उनसे एक्सिडेंटली आकर टकरा गए थे। दरअसल 10वें ओवर में विराट कोहली ने कोंस्टास को कंधा मारा था, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी भी हो गई थी। इतना ही नहीं इसके लिए विराट पर आईसीसी ने जुर्माना भी ठोका है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने विराट की इस हरकत के लिए उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना ठोका और साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। इस पूरे मामले पर कोंस्टास का जवाब फैन्स का दिल जीत रहा है।
मैच के बाद सैम कोंस्टास ने विराट कोहली के साथ हुई झड़प को लेकर कहा, ‘मैं अपने ग्लव्स बस निकाल रहा था, इतने में वह (विराट कोहली) मुझसे एक्सिडेंटली टकरा गए। लेकिन मुझे लगता है यह क्रिकेट में होता है, यह तनाव की वजह से हुआ था। मुझे खुलकर खेलने का मौका मिला और मैंने अपने शॉट्स को बैक किया और हर गेंद पर अपना बेस्ट देने की कोशिश की। भाग्यशाली रहा कि मैंने कुछ रन बनाए।’
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज ही शुरू हुआ। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं, वहीं मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली। कोंस्टास ने 60 रन बनाए जबकि उस्मान ख्वाजा ने 57 रनों का योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।