Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I know how the umpires Ricky Ponting Reveals He Got worried for Mohammed Siraj after Travis Head send off

मैं जानता हूं कि अंपायर...सिराज के 'इशारे' ने बढ़ाई पोंटिंग की धड़कनें, दिग्गज ने खुद किया खुलासा

  • Ricky Ponting on Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने एडिलेड में ट्रैविस हेड को आक्रामक विदाई दी थी। सिराज ने हेड को पवेलियन जाने का इशारा किया था। सिराज-हेड कंट्रोवर्सी पर रिकी पोटिंग ने अपनी राय रखी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोटिंग ने मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड की कंट्रोवर्सी पर अपनी राय रखी है। पोटिंग ने खुलासा किया कि जब सिराज ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन हेड को पवेलियन जाने का इशारा किया तो उनकी धड़कनें बढ़ गई थीं। वह सिराज के लिए चिंतिंत थे क्योंकि उन्हें भारतीय गेंदबाज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का अंदेशा था। बता दें कि आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्नामा लगाया है। उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जुड़ा है। वहीं, हेड को केवल एक डिमेरिट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज ने ICC से मिली सजा पर तोड़ी चुप्पी; बॉलर पर इतने लाख रुपये का लगा जुर्माना

दरअसल, हेड ने 82वें ओवर में जब सिराज के खिलाफ छक्का मारा तो गेंदबाज का खून खौल उठा। उन्होंने अगली गेंद पर हेड को बोल्ड कर दिया और आक्रामक विदाई दी। हेड ने भी सिराज को कुछ शब्द कहे। हेड ने एडिलेड में 140 रन की तूफानी पारी खेली थी। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, ''मैं उस समय कॉमेंट्री बॉक्स में था। जैसे ही मैंने विदाई देखी तो मैं वाकई सिराज के लिए चिंतित हो गया। मैं जानता हूं कि अंपायर ऐसी चीजों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। अंपायर और रेफरी ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए सेंड-ऑफ देखना पसंद नहीं करते हैं।"

यह भी पढ़ें- बात का बतंगड़ बना दिया...ICC ने मोहम्मद सिराज के साथ की नाइंसाफी, हरभजन सिंह ने दी तगड़ी डोज

पोंटिंग का मानना है कि सिराज सिक्स लगने से खुश नहीं थे, जिसकी वजह से आक्रामक विदाई दी। उन्होंने कहा, ''सिराज जाहिर तौर पर पिछली गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का लगने से खुश नहीं थे। मुझे लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा को तेज गेंदबाजों से ऐसे ही रिएक्शन की उम्मीद होगी। जब गेंदबाज दबाव में होते हैं और उन्हें हिट किया जाता है, फिर उन्हें विकेट मिल जाता है तो आप उम्मीद करते हैं कि वे आगे बढ़ेंगे।" सिराज-हेड विवाद को पीछे छोड़कर अब आगे बढ़ चुके हैं। दोनों एडिलेड टेस्ट के बाद गले मिलते हुए नजर आए थे। भारत को एडिलेड तीसरे दिन 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें