Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I havent heard Rachin Ravindra Reveals Message From Father After India Test Series whitewash

मैंने नहीं सुना कि...भारत से टेस्ट सीरीज जीतने पर क्या बोले रचिन के पिता? कीवी ऑलराउंडर ने किया खुलासा

  • न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारत को टेस्ट सीरीज में हराने पर कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के पिता ने संदेश भेजा था। रचिन ने खुद इसका खुलासा किया है।

Md.Akram भाषाMon, 4 Nov 2024 09:41 PM
share Share

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के पिता अक्सर उनकी प्रशंसा नहीं करते लेकिन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद जब उन्होंने अपने बेटे के लिए संदेश भेजा कि ‘मुझे तुम पर बहुत गर्व है’ तो इस ऑलराउंडर के लिए वह बेहद खास बन गया। न्यूजीलैंड ने भारत को तीनों टेस्ट मैच में हराकर नया इतिहास रचा। उसकी इस उपलब्धि में भारतीय मूल के 24 वर्षीय खिलाड़ी रविंद्र ने भी अहम भूमिका निभाई। रविंद्र का जन्म वेलिंगटन में हुआ लेकिन उनका परिवार बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है।

'मैंने पिता को यह कहते नहीं सुना है कि…'

रविंद्र ने सेन रेडियो से कहा, ‘‘मैंने अपने पिता को अक्सर यह कहते हुए नहीं सुना है कि मुझे तुम पर बहुत गर्व है, इसलिए हमारी जीत के बाद जब उनका यह संदेश मिला तो बहुत अच्छा लगा।’’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के माता-पिता दीपा और रवि कृष्णमूर्ति बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उनके दादा-दादी अब भी इस भारतीय शहर में रहते हैं। रविंद्र ने खुलासा किया कि बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके पिता स्टेडियम में मौजूद थे। रविंद्र ने इस मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर न्यूजीलैंड की आठ विकेट से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

यह भी पढे़ं- सबूत नहीं तो कैसे पलटा फैसला...पंत के विवादित विकेट पर छलका कप्तान रोहित का दर्द

'मुझे पूरा विश्वास है कि मां ने मैच देखा होगा'

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे और उन्हें वहां देखकर बहुत अच्छा लगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी मां ने भी स्वदेश में टीवी पर पूरा मैच देखा होगा। यह बेहद खास था और विशेष रूप से उस देश में ऐसा करना शानदार रहा जहां मेरे माता-पिता का जन्म हुआ।’’ रविंद्र ने कहा,‘‘हालांकि मैं हमेशा कहता रहता हूं कि मैं 100 प्रतिशत न्यूजीलैंड का रहने वाला हूं लेकिन लोगों को बार-बार याद दिलाना अच्छा लगता है।’’ रविंद्र ने तीन टेस्ट मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 256 रन बनाए और उनका औसत 51.20 रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें