Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I dont see Rohit Sharma coming in at number five or six says Harbhajan Singh Advised Pakistan to Keep ego aside

क्या रोहित पांचवें-छठे नंबर पर खेलेंगे? भज्जी ने दिया दो टूक जवाब, पाकिस्तान से क्यों कहा- ईगो साइड रखो

क्या रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में पांचवें या छठे नंबर पर खेलेंगे? हरभजन सिंह ने इस सवाल का दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने इसके अलावा पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी पर ईगो साइड रखने की सलाह दी है।

Md.Akram पीटीआईMon, 2 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पारी का आगाज या तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करना चाहेंगे क्योंकि इस अनुभवी खिलाड़ी के लिए पांचवें या छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना टीम के हित में नहीं होगा। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन जोड़े थे। भारत ने इस मैच को काफी समय रहते 295 रन से जीता था।

'रोहित पांचवें या छठे नंबर पर नहीं आएंगे'

हरभजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि रोहित पांचवें या छठे नंबर पर आएंगे। वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे और राहुल तीसरे नंबर पर आएंगे या फिर वह तीसरे नंबर से बाद में बल्लेबाजी नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित के लिए बल्लेबाजी में छठा क्रम टीम के हित में नहीं होगा। बल्लेबाजी क्रम में आपके शीर्ष चार खिलाड़ी चार स्तंभ होने चाहिए और रोहित जैसे किसी खिलाड़ी के शीर्ष पर होने से टीम को और मजबूती मिलेगी।’’ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड ओवल में शुरू होगा। यह दिन रात्रि टेस्ट होगा।

यह भी पढ़ें- वह कभी भी अपने...रोहित के बाद बुमराह ही क्यों बनें कप्तान? पुजारा ने गिनाई एक से बढ़कर एक खूबी

पाकिस्तान को ईगो साइड रखने की सलाह

हरभजन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपने अहंकार (ईगो) को किनारे रखें और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमत हों, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी खिलाड़ियों से पूछें, वे कहेंगे कि वे अबू धाबी या दुबई में खेलने के लिए तैयार हैं। वैसे भी हमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। पाकिस्तान को अपने अहंकार को किनारे रखकर ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमत होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘(भारत के लिए) सुरक्षा चिंता है और मैं 2022 से यह बात कह रहा हूं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें